
Weather Alert: मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर बुधवार सुबह नया अपडेट जारी किया। इसके अनुसार अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिलों में येलो अलर्ट बताया गया है। यहां कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, बादलों की गर्जना के साथ बिजली भी गिरने की भी संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में आज भी बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर पश्चिमी राजस्थान में ज़्यादा और पूर्वी राजस्थान में कम पड़ा है। इस बीच ज़्यादातर जगहों पर रुक-रूककर बरसात का दौर जारी है। वहीं 24 जून को बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाई माधोपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग की आज सुबह 10 बजे जारी रिपोर्ट में प्रदेश भर के विभिन्न ज़िलों में तापमान के बारे में भी अपडेटेड जानकारी दी गई है। इसके अनुसार गंगानगर 43.8 के साथ सबसे ज़्यादा गर्म जिला रहा। इसके बाद पिलानी का तापमान 40.8 सेल्सियस रहा।
इसी तरह से वर्षाताप की जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में 34 मिमी रहा जबकि वनस्थली और जयपुर में 19.4 मिमी बारिश हुई है। इसी तरह से धौलपुर में 6.5, कोटा में 5.7, डूंगरपुर में 4, बूंदी में 3 और भीलवाड़ा में 2.8 मिमी वर्षापात रहा।
Published on:
21 Jun 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
