प्रदेश में एक बार फिर सर्दी यूटर्न लेगी। मौसम विभाग ने चार फरवरी को सीकर, चूरू व झुंझुनूं सहित कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जिससे फरवरी माह का पहला सप्ताह सर्द रहने के आसार है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 3 फरवरी को प्रदेश के कई भागों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। चार फरवरी को सीकर, चूरु, झुंझुनूं, नागौर सहित छह से ज्यादा जिलों में मेघगर्जना के साथ ओलावृष्टि होगा। 5 फरवरी तक विक्षोभ के असर से सर्दी बढ़ने के आसार है।