
भारी बारिश का अलर्ट (फोटो-पत्रिका)
IMD Alert: जयपुर। मौसम विभाग जयपुर ने राजस्थान में भारी बारिश को लेकर एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, फलौदी और बालोतरा जिलों में आज से बारिश का दौर शुरू होगा। 27-28 जून के दौरान इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। यह परिसंचरण ऊंचाई के साथ ही दक्षिण-पश्चिम में झुका हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके प्रभाव से राजस्थान के भीतर तेज बरसात हो सकती है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभागों के ज्यादातर जिलों में 26 से लेकर 30 जून तक लगातार बारिश जारी रहेगी। वहीं 1 से 2 जुलाई के बीच कुछ स्थानों में बारिश होगी।
पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, फलौदी और बालोतरा जिलों में 27 और 28 जून के कई जगहों पर तेज बारिश का अनुमान है। इसके अलावा इन जिलों में 26, 29 और 30 जून को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। 1 और 2 जून को बारिश का तेवर कमजोर पड़ सकता है।
मौसम विभाग ने राजस्थान के भीतर पिछले 24 घंटे का मौसम का हाल भी बताया है। इसके मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के ज्यातातर इलाकों में मध्यम बारिश हुई है। कुछ जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। सबसे अधिक बांसवाड़ा जिले के भूंगड़ा में 115 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
राजस्थान में सबसे अधिक ताबमान जैसलमेर जिले में 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सिरोही जिले में न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। मौजूदा समय में मानसून लगभग पूरे राजस्थान को कवर कर लिया है। पाकिस्तान से सटे इलाके ही अब मानसून से अछूते हैं।
Updated on:
26 Jun 2025 04:22 pm
Published on:
26 Jun 2025 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
