31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update : IMD का लेटेस्ट अपडेट, आज से बदलेगा मौसम, 3 दिन होगी बारिश

Weather Update : पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से अब राजस्थान में मौसम बदलेगा। प्रदेश में तीन दिन बारिश की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Oct 15, 2023

photo_6152359047874065853_y.jpg

जयपुर। Rajasthan Weather Update :पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से अब राजस्थान में मौसम बदलेगा। प्रदेश में तीन दिन बारिश की संभावना है। इससे रात व दिन के तापमान में गिरावट संभव है और साथ ही सुबह शाम में गुलाबी सर्दी का जोर भी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इस सिस्टम के असर से गंगानगर, बीकानेर से लगते पंजाब और पाकिस्तान की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। उत्तर भारत में एक के बाद एक तीन सिस्टम एक्टिव होंगे। इससे प्रदेश की ओर बड़ी मात्रा में नमी आ सकती है। इसके कारण राजस्थान में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में राजस्थान के 18 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : बस इतने घंटे में सक्रिय होने वाला है पश्चिमी विक्षोक्ष, होगी झमाझम बारिश

प्रदेश में रविवार को जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व आसपास के क्षेत्रों, पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, 16 अक्टूबर को मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने संभावना है। मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां 17 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : weather update

Story Loader