
Photo: Patrika
Weather News: प्रदेश में सर्दी का असर अभी कम हो गया है। दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन 22 जनवरी से एक बार फिर मौसम बदलेगा। मौसम केन्द्र ने आठ शहरों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र के अनुसार 22 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके असर से अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 23 जनवरी से कोहरे की आशंका जताई जा रही है।
उत्तरी हवाओं का दवाब बढ़ने के साथ शेखावाटी अंचल घने कोहरे के आगोश में आ गया है। दो दिन से मध्यरात्रि बाद गिर रहे कोहरे के कारण तापमान बढ़ रहा है वहीं कोहरे के कारण सुबह के समय जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन के दौरान घने कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान में दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 21-22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तर पश्चिमी व उत्तर पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। 22 जनवरी के बाद जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। सीकर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया।
कोहरे के कारण राजमार्गों पर रेंग-रेंग कर वाहन चले। बसों व ट्रेनों में यातायात प्रभावित रहा। सुबह नौ बजे तक कोहरे के साथ हवाएं नहीं चलने से सर्दी से कुछ राहत रही। धूप के कारण दिन का तापमान तेजी से बढ़ा। शाम को अन्य दिनों की तुलना में कम सर्दी रही। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, अधिकतम 24 डिग्री व सीकर में न्यूनतम 12 डिग्री व अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया।
Published on:
21 Jan 2025 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
