
जयपुर। राजस्थान की सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है, लेकिन अब एक और मौसम बदलाव की दस्तक दे रहा है। बीस जनवरी को हल्की धूप के साथ थोड़ी गर्माहट महसूस हुई, लेकिन 21 और 22 जनवरी को राज्य में बारिश होने की संभावना ने ठंड के फिर से बढ़ने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, और बीकानेर जैसे शहरों में 21 जनवरी को बारिश की बूंदों की संभावना है। वहीं, 22 जनवरी को भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश का अनुमान है।
बारिश के साथ ही ठंड में बढ़ोतरी की संभावना है, जिससे प्रदेश के लोग और अधिक ठिठुर सकते हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जनवरी के अंत तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
दूसरी ओर, सर्दी के इस मौसम में राजस्थान में सावों का दौर भी जारी है। लोग शादी-ब्याह के उत्सव में मशगूल हैं, लेकिन मौसम की इस करवट ने तैयारियों में नया मोड़ ला दिया है।
Updated on:
20 Jan 2025 09:21 pm
Published on:
20 Jan 2025 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
