22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Weather Forecast: अगले 6 दिन ऐसा रहेगा मौसम, विभाग ने जारी किया yellow Alert

IMD Weather Forecast: राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज और कल जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में एक दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
photo1690257540.jpeg

IMD Weather Forecast: राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज और कल जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में एक दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने पर गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। वहीं सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, दौसा, जयपुर, कोटा, बांसवाड़ा और पाली जिलों के कुछ इलाकों में बारिश हुई।

यह भी पढ़ें : बंगाल की खाड़ी में बना डीप डिप्रेशन, मौसम विभाग ने इन राज्यों में दिया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग Weather forecast रिपोर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 3 अगस्त से 9 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर और जोधपुर संभागों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए झालावाड़, बारां, कोटा, करौली, धौलपुर, दौसा, भरतपुर, अलवर में हल्की बरसात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें : खुशियों की बौछार : बीसलपुर बांध आज करेगा 314 आरएल मीटर पार

इन जिलों के लिए आया Yellow Alert
मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार 3 अगस्त को बारां और झालवाड़ के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
4 अगस्त को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा और सवाईमाधोपुर में बारिश की संभावना जताई है।
5 अगस्त को अलवर, भरतपुर, धौलपुर और सवाईमाधोपुर के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।