13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Double Alert : कुछ ही देर में तेज हवा के साथ होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने इन 8 जिलों में जारी किया डबल अलर्ट

Weather Update : प्रदेश में मानसून की एंट्री के 12 दिन ही हुए हैं और राजस्थान में बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक पहुंच गया है। यानी मरुधरा पर मानसून मेहरबान चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jul 07, 2024

Weather Update : प्रदेश में मानसून की एंट्री के 12 दिन ही हुए हैं और राजस्थान में बारिश का आंकड़ा औसत से अधिक पहुंच गया है। यानी मरुधरा पर मानसून मेहरबान चल रहा है। राजस्थान में एक जून से छह जुलाई तक औसत बारिश 75.49 मिलीमीटर है और इन दिनोें में 85.60 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यानी प्रदेश में 13.39 फीसदी बारिश अधिक हो गई है। प्रदेश में मानसून सीजन में सबसे अधिक बारिश पूर्वी जिलों में हुई है। इसी के चलते राज्य में बारिश औसत से अधिक हो गई। राजस्थान में अभी तक सबसे अधिक बारिश भरतपुर संभाग में हुई है। इसी बीच IMD ने अलर्ट किया है।

ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने तीन घंटे का डबल अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट रविवार सुबह 10 बजे तक के लिए है। विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, करौली, चूरू, झुंझुनू जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन , वज्रपात के साथ मध्यम से तेज़ वर्षा अथवा तेज हवा के साथ वर्षा (हवा की गति 30-40 KMPH) की संभावना है। सलाह है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व दीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

येलो अलर्ट
वहीं धौलपुर, सीकर, बीकानेर जिलों में कहीं-कहीं पर तेज सतही ह्या (20-30 KMPH)/मेघगर्जन ,वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।