13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast: राजस्थान में एक सप्ताह शुष्क मौसम, ठंड से मिलेगी राहत, हल्की बादलों की आवाजाही संभव

Cold Wave Relief,: उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ भागों में 18 से 20 दिसंबर के बीच एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसका प्रभाव आगे के मौसम में बदलाव ला सकता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 13, 2025

Western Disturbance: जयपुर. राज्य में आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में उत्तर पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके अलावा मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है, जिसका प्रभाव फिलहाल कमजोर बना हुआ है।

इस कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से अगले एक-दो दिन राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा, जिससे शीतलहर से राहत जारी रह सकती है।

वहीं उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ भागों में 18 से 20 दिसंबर के बीच एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसका प्रभाव आगे के मौसम में बदलाव ला सकता है।

जयपुर शहर का मौसम पूर्वानुमान

दिनांकमौसम की स्थितिअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)
13.12.2025आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना2813
14.12.2025आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना2813
15.12.2025आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना2913
16.12.2025आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना2911
17.12.2025आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना3013
18.12.2025आसमान साफ रहने की संभावना3013
19.12.2025आसमान साफ रहने की संभावना3013

राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज: वेस्टर्न डिस्टरबेंस से सर्दी कमजोर, तापमान में उतार-चढ़ाव

उत्तर भारत में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राजस्थान के मौसम पर साफ नजर आया। इस सिस्टम के कारण उत्तर से आने वाली सर्द हवाएं कमजोर पड़ीं, जिससे प्रदेश के कई इलाकों में ठंड का असर कुछ कम हो गया। बीकानेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ में दिनभर आसमान में हल्के बादल छाए रहे, जिससे धूप की तीव्रता कम रही और मौसम अपेक्षाकृत सुहावना बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार 18 दिसंबर से एक और नया वेदर सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर फिर देखने को मिल सकता है। बीते 24 घंटों में श्रीगंगानगर, जैसलमेर, सीकर, जयपुर, अलवर, अजमेर, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और पाली सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्र माउंट आबू में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बादलों की मौजूदगी और ठंडी हवाओं के कमजोर रहने से दिन के तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीकानेर में अधिकतम तापमान 3.8 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।