Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कंपकंपी छुड़ा देगी ठंड: IMD ने इस जिले में दे दिया ALERT, राजस्थान में यहां 5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा टेम्प्रेचर, जानें Today Weather News

IMD Weather Forecast: जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले सप्ताह से शेखावाटी सहित अन्य कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा। बीते 24 घंटे में एक दर्जन से अधिक शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
fog_red_alert.jpg

Jaipur Weather Update: जयपुर सहित पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव का दौर जारी है। जयपुर सहित अन्य जिलों में लगातार सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। दिन में तो धूप की वजह से मौसम सुहाने के साथ ही सुबह और रात में कंपकंपी वाली सर्दी महसूस हो रही हैं। प्रदेश के कई शहरों में सुबह के समय मौसम में धुंध छाई रही। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अगले सप्ताह से शेखावाटी सहित अन्य कई जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा। बीते 24 घंटे में एक दर्जन से अधिक शहरों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।

बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान माउंटआबू का 5 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया। जयपुर का 12.7, सीकर का 7, फतेहपुर का 6.7, सिरोही का 8़.1, अजमेर का 10.2, भीलवाड़ा का 9.7, डबोक का 9.2, चूरू का 8.6, सिरोही का 8.1, करौली का 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan : जिंदा आदमी का किया पोस्टमार्टम, डीप फ्रीजर में रखा, दाह संस्कार के लिए चिता पर लेटाया तो चलने लगी सांसें