Heavy Rain Alert: राजस्थान में फिर बरसेगा मानसून का कहर, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी। IMD का अलर्ट: कोटा में 242 मिमी बारिश के बाद अगले 3 दिन और भीगेंगे कई जिले।
Heavy Rain Alert in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग जयपुर केंद्र (IMDJaipur) द्वारा जारी ताज़ा अपडेट के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कई क्षेत्रों में अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसका असर पिछले 24 घंटों में देखने को मिला। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण बारिश दर्ज की गई। रामगंज मंडी, कोटा में सर्वाधिक 242 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
🔷 28-29 जुलाई को दक्षिण-पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भारी, अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश की प्रबल संभावना है।
🔷 30-31 जुलाई को भरतपुर, जयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी से अति भारी वर्षा, जबकि बीकानेर में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
🔷 1 अगस्त को बीकानेर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
🔷 2 अगस्त के बाद, प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कुछ कमी आ सकती है, हालांकि कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।