scriptIMD Latest Weather Update Weather Alert Monsoon will return in September these three days will torrential rain | Weather Update : मौसम अलर्ट, सितम्बर में लौटेगा मानसून, इन तीन दिन होगी झमाझम बारिश | Patrika News

Weather Update : मौसम अलर्ट, सितम्बर में लौटेगा मानसून, इन तीन दिन होगी झमाझम बारिश

locationजयपुरPublished: Sep 02, 2023 04:51:19 pm

Weather Update : मानसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। मौसम अलर्ट है कि राजस्थान के कई जिलों में सितम्बर माह के इन तीन दिन झमाझम बारिश की संभावना है। यह बारिश लोकल स्तर पर होने वाले मौसम के बदलाव से संभव होगी।

weather_alert_1.jpg
Weather Alert

Rajasthan Weather Update : मौसम जिस तेजी करवट बदल रहा है, वह चौंकाने वाला है। वैसे मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 3 सितम्बर से लेकर 7 सितम्बर तक राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से कम बारिश हो सकती है। बाकी अभी तो मानसून कहीं भटका हुआ है। वैसे यह उम्मीद है जल्द ही मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी से निकाल कर राजस्थान में आएगा। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हो सकता है कि राजस्थान के कुछ जिलों में मानसून अपनी झलक दिखा जाए। इसलिए मौसम विज्ञानियों का कहना है कि दूसरे सप्ताह के इन तीन दिन हल्की से कम बारिश हो जाए। ये तीन दिन 11-12-13 सितंबर हैं। ऐसी संभावना है कि इन तीन हवाएं चलेंगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.