IMD Monsoon Forecast Cyclone Warning : अगले 3 घंटे में 80 KMPH की गति से इन 4 जिलों में आने जा रही प्रचंड बारिश और आंधी, सावधान रहिए

IMD Monsoon Forecast Cyclone Warning : राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने नया पूर्वानुमान जारी किया है। चार जिलों के लिए आरेंज अलर्ट तो दस जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुर

Updated: June 03, 2023 04:59:50 pm

IMD Monsoon Forecast Cyclone Warning : राजस्थान को लेकर मौसम विभाग ने नया पूर्वानुमान जारी किया है। इस पूर्वानुमान में चार जिलों के लिए आरेंज अलर्ट तो दस जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन से पांच घंटों में प्रचंड बारिश होने जा रही है। यह बारिश पाकिस्तान सीमा से सटे जिलों नागौर, जोधपुर, अजेमर ओर बारां में होगी। इस समय पाकिस्तान की सीमा से एक परिसचंरण तंत्र राजस्थान में प्रवेश कर रहा है। इसके कारण 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति तूफान आने की संभावना है। यही वजह है कि मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।

जयपुर मौसम केंद्र ने बताया कि है अगले 3 घंटे में यहां बहुत तेज बरसात के साथ प्रचंड आंधी आने जा रही है। ऐसे में हिदायत दी जाती है कि कोई भी व्यक्ति जरूरी न हो तो वह बाहर न निकले और पेड़ों के नीचे कतई भी ठहराव न करें। इसके साथ मौसम विभाग ने दस जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर, बीकानेर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में अगले तीन घंटे में 50 किलोमीटर की गति से आंधी आएगी और यहां मेघगर्जन के साथ मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

मानसून को लेकर आई बड़ी खबर, यहाँ 6 जून से होगी मूसलाधार बारिश, Alert जारी

mp-img width="700" height="380" layout="responsive" class="img-responsive img-w855x450 mt-top mt-bottom" alt="fxr_aubauamrzry.jpg" src="https://new-img.patrika.com/upload/2023/06/03/fxr_aubauamrzry_8285437-m.jpg">80 किलोमीटर की गति से 15 जिलों में आ रही है तूफान
जयपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, करौरी, टोंक, धौलपुर, सीकर, राजसमंद, सिरोही और सवाई माधोपुर सहित अन्य जिले शामिल हैं। इन सभी जिलों में दो से तीन घंटे में बारिश की शुरूआत हो जाएगी। इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर की गति से आंधी चलेगी।

यह भी पढ़ें

सात जून तक अंधड़-बारिश-ओले का अलर्ट जारी Monsoon का इंतजार शुरू

43 डिग्री तक चढ़ेगा पारा
जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि जोधपुर, बीकानेर संभाग अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद/रात्रि के समय तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ व बारिश होने व 4-5 जून को बीकानेर, जोधपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में छुटपुट आंधी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने से उमस भरी गर्मी का एहसास होने की प्रबल संभावना है। कोटा व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 6-7 जून को अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

अगले 2 से 3 घंटे में होगी मूसलाधार बारिश 26 जिलों में 5 जून तक Yellow Alert

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

लोकसभा में 454/2 की बहुमत से पास हुआ नारी शक्ति वंदन बिल, अब राज्यसभा में होगा पेशअमित शाह का राहुल गांधी पर पलटवार, OBC सांसदों-विधायकों की गिनाई संख्या, PM मोदी का भी किया जिक्र'हमारे लिए राजनीति नहीं मान्यता का सवाल है महिला आरक्षण', Women Reservation Bill पर लोकसभा में बोले अमित शाहDonald Trump नहीं रहे! बेटे ने किया ट्विटWomen Reservation Bill का राहुल गांधी ने किया समर्थन, बोले- 'आज से ही होना चाहिए लागू'महिला आरक्षण बिल के बहाने डिंपल यादव ने की जातिगत जनगणना की मांग, जानिए दूसरी महिला सांसदों ने क्या कहा?1984 सिख दंगे में सज्जन कुमार को बड़ी राहत, अदालत ने दिए रिहाई के निर्देशWomen Reservation Bill: BJP बोली- "नारी शक्ति वंदन" से हर महिला को देंगे उसका हक, विपक्ष ने सिर्फ राजनीति की
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.