राजस्थान मौसम अपडेट: 24 घंटे बारिश और आंधी, जवाई डैम में 77 मिलीमीटर पानी
mp-twitter width="375" height="472" layout="responsive" data-tweetid="1663160077778563073" >
राजस्थान में एक सप्ताह में दूसरा पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरा होने जा रहा है और मंगलवार से तीसरे का प्रवेश होगा। मौसम विभाग ने बताया है कि इसे कारण 30 से 31 मई को जबरदस्त रूप से आंधी व बारिश देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही 80 की गति से अधड़ चलने की आशंका है। दो पश्चिमी विक्षोभ के असर में पिछले तीन दिनों में 80 से 100 किलोमीटर का अधंड़ राजस्थान देख चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 30 मई को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ शुरू होगा, जिसके 31 मई से 1 जून तक सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।
राजस्थान में यहां अंधड़ का आतंक, रेलवे के कंटेनर उड़े...देखें ये वीडियो
जयपुर मौसम केंद्र निदेशक और मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 30 मई को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इसका असर जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भिवाड़ी और कोटा संभाग में जबरदस्त रूप से दिखाई देगा। तापमान ज्यों का त्यों बना रहेगा। बारिश और अंधड़ की यहां प्रबल संभावना बन रही है। इन दो दिनों मं हवा की गति 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है। राजस्थान के कई इलाकों में बारिश के साथ ओले और आकाशीय बिजली गिर सकती है।