weather update : राजस्थान में अचानक मौसम ने करवट बदल ली है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जयपुर में आज 27 नवम्बर को कैसा मौसम रहेगा जानें। आज सोमवार सुबह जयपुर समेत कई जिलों में बौछारें गिरीं। अभी भी आकाश में बदल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का अलर्ट है कि राजस्थान के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार है। दोपहर व देर रात बारिश हो सकती है। बारिश के बाद कल मंगलवार से जयपुर सहित पूरे प्रदेश के पारे में गिरावट संभव है। इसके बाद ठंड बढ़ जाएगी।