10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: राजस्थान में मौसम पर बड़ा अपडेट, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast : मौसम विभाग का अलर्ट है कि पूर्वी राजस्थान में कहीं - कहीं पर भारी बारिश से अति भारी और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। पर पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।

2 min read
Google source verification
weather_latest_update.jpg

IMD Weather Forecast

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में मौसम में बड़ा बदलाव आया है। मानसून राजस्थान के कई इलाके में शांत हो गया है। खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। सिर्फ पूर्वी राजस्थान में बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग का अलर्ट है कि पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी बारिश से अति भारी और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। IMD Prediction है कि पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में एक सप्ताह तक बारिश न होने की संभावना है। खासतौर से इस हफ्ते ज्यादातर जिले सूखे रहेंगे। जुलाई माह में जिस तरह से बरसात हुई जिससे प्रदेश की झीले और ताल-तालाब पानी से लबालब हैं।

मौसम केंद्र जयपुर का अलर्ट है कि आने वाले तीन घंटों में करौली, धौलपुर, भरतपुर में हल्की से मध्यम बारिश वर्षा होगी। जयपुर में मौसम गरम है। आधी धूप निकली हुई है, ठंडी हवाएं मौसम को खुशनुमा बना रही हैं। जयपुर में आज बारिश होने की कोई संभावना नहीं नजर आती है। जयपुर में अधिकतम तापमान 33.5 व न्यूनतम तापमान 25.8 रहने की संभावना है। जयपुर के मौसम में आज आर्द्रता 73 फीसद होने की संभावना है।



7 जिलों में बारिश का मौसम अलर्ट

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान के 5 से 7 जिलों में आज बारिश के आसार हैं। जिन इलाकों में बरसात हो सकती है उनमें करौली, धौलपुर और भरतपुर प्रमुख हैं। यहां हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई गई है। इनके अलावा अलवर, दौसा में भी हलकी वर्षा की संभावना है। वहीं कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और जयपुर में भी कहीं-कहीं बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।

यह भी पढ़ें - मौसम विभाग का राजस्थान के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश

Weather forecast : राजस्थान में अब बारिश का दौर पड़ेगा धीमा

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हुई है। अब ये सिस्टम कमजोर हो गया है और इस कारण अब राज्य में आज से बारिश का दौर धीमा पड़ने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात कालीसिल में हुई

राजस्थान के पूर्वी हिस्से में कल देर शाम तेज बारिश हुई। करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर जिले में एक से लेकर 7 इंच तक बरसात रिकॉर्ड की गई। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात करौली के कालीसिल में 175 M.M. दर्ज की गई।

राजस्थान पर मानसून मेहरबान, अब तक 62 फीसदी हुई बरसात

मानसून ने राजस्थान को बारिश लबरेज कर दिया। आज तक के मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में सामान्य से 62 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 5 अगस्त तक 243 M.M. औसत बरसात होती है, पर इस सीजन में अब तक 393 M.M. बरसात हो चुकी है। सबसे ज्यादा सिरोही जिले में 1078 M.M. जबकि सबसे कम बारिश 185 M.M. जैसलमेर जिले में हुई है।

यह भी पढ़ें - मौसम विभाग का ताजा अपडेट, तीन घंटे में इन 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट