
IMD Weather Latest Update
Weather Forecast : राजस्थान में अभी मानसून अपने पूरे शबाब पर है। राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश जा री है। बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम की वजह से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर बन गया है। मौसम विभाग के Latest Update के अनुसार आने वाले तीन घंटे में राजस्थान के 12 जिलों में झमाझम बारिश होगी। राजस्थान के जिन 12 जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा होने वाली है, उनमें झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर शामिल है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं। जयपुर में आज सुबह चार बजे से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं। मौसम विज्ञानियों के अनुसार देर शाम से जमकर बारिश होगी।
अगस्त के आखिर सप्ताह में राजस्थान के कई हिस्से में मध्यम बारिश
मौसम विभाग जयपुर केंद्र निर्देशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि अगस्त के आखिरी हफ्ते में राजस्थान प्रदेश के कई हिस्से में मध्यम बारिश होगी जबकि इससे पहले 15 अगस्त के आस-पास बारिश होने की संभावना रहेगी। विभाग का अनुमान है कि अगस्त महीने की शुरुआत में प्रदेश के कई हिस्सों में मध्य बरसात का दौर रहेगा तो कुछ जगह भारी बारिश के चलते चेतावनी भी जारी की जाएगी।
राजस्थान के कई हिस्सों में होगी तेज बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना है वह कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल चुका है। और झारखंड में प्रवेश कर चुका है और 24 घंटे के दौरान ये लो मार्क प्रेशर सिस्टम के रूप में मध्य प्रदेश में प्रवेश कर जाएगा। इससे मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश होगी।
राजस्थान में अब तक 71 फीसदी ज्यादा बारिश
मानसून सीजन 2023 अब तक सामान्य से 71 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में एक जून से 2 अगस्त तक सामान्यत: 227.1 M.M. बरसात होती है, जिसकी तुलना में इस सीजन में अब तक कुल 389.3 M.M. बारिश हो चुकी है। बांसवाड़ा, बारां, धौलपुर, डूंगरपुर और झालावाड़ में औसत से कम बारिश हुई है। जबकि बाड़मेर, पाली, सिरोही, जालौर समेत पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में इस सीजन का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।
यह भी पढ़ें - मौसम विभाग का अलर्ट, तीन घंटे में इन सात जिलों में होगी भारी बारिश
Updated on:
03 Aug 2023 05:03 pm
Published on:
03 Aug 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
