23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD का यलो अलर्ट जारी, अगले तीन घंटे में होगी झमाझम बारिश

imd weather update : मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तीन घंटों के अंदर गरज चमक के साथ हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश तक देखने को मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
UP weather

UP weather update

Imd weather update : मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में तीन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यहां तीन घंटों के अंदर गरज चमक के साथ हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश तक देखने को मिलेगी। इस दौरान 10 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलने की संभावना है। वज्रपात होने की भी आशंका है। मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक करौली, धौलपुर और भरतपुर में बारिश का यह नया दौर चलेगा।

भारतीय मौसम विभाग नई दिल्ली के मुताबिक इस समय बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण पश्चिमी मानसून पूरी तरह से सक्रिय है लेकिन उसकी लाइन उत्तर की तरफ खिसकी हुई है। ऐसे में उत्तर प्रदशे और उत्तराखंड के कई हिस्सों के बारिश हो रही है। राजस्थान में कुछेक दिनों से बारिश में कमी आई है।

प्रदेश के कई इलाकों में बादलावाई का तंत्र बना हुआ है। शनिवार को भी धौलपुर, करौली और झालावाड़ सहित कुछेक जगह बरसात हुई। जयपुर, अलवर, भरतपुर सहित ज्यादातर जिलों में लोग बरसात का इंतजार करते रहे। आसमान में काले बादल भी छाए, ठंड़ी हवा भी चली मगर बरसात नहीं हुई। अगस्त में मौसम विभाग ने औसत से कम बारिश का अनुमान लगाया है।