1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vegetable Prices: महंगाई की मार, फूल गोभी के दाम बढ़े, आलू-प्याज में राहत, मंडी से सब्जियों की ताज़ा कीमतें जारी

Daily Vegetable Rates: जयपुर की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी – मुहाना टर्मिनल मार्केट – में आज सब्जियों की कीमतों में तेज़ उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 17, 2025

Vegetables Price Hike: किचन का बिगड़ा बजट, फिर से बढ़े सब्जियों के दाम

Muhana Mandi: जयपुर की सबसे बड़ी थोक सब्जी मंडी – मुहाना टर्मिनल मार्केट – में आज सब्जियों की कीमतों में तेज़ उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जहां एक ओर फूल गोभी के दाम बढ़ने से आमजन की जेब पर असर पड़ा है, वहीं आलू और प्याज कुछ हद तक राहत देते नज़र आ रहे हैं। सब्जी व्यापारियों के अनुसार, मौसम के उतार-चढ़ाव और आपूर्ति की कमी के चलते कुछ सब्जियों के दामों में इज़ाफा हुआ है।

फूल गोभी के दामों में उछाल

मुहाना मंडी में फूल गोभी के भाव आज 20 से 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए, जबकि पहले यह 10-15 रुपए प्रति किलो मिल रही थी। साथ ही शिमला मिर्च, भिंडी और टिंडे के दाम भी बढ़े हैं।

आलू-प्याज सस्ते, लहसुन में बड़ा अंतर

जहां कई हरी सब्जियों के भाव चढ़े हैं, वहीं आलू और प्याज आमजन को राहत दे रहे हैं। आलू ₹8 से ₹14 और प्याज ₹7 से ₹14 प्रति किलो में उपलब्ध है। हालांकि लहसुन की कीमतों में भारी अंतर देखा गया, जो ₹30 से ₹90 प्रति किलो तक दर्ज की गई।

मुहाना मंडी - सब्ज़ियों के आज के थोक भाव (₹ प्रति किलो)

सब्ज़ी का नामन्यूनतम भाव ₹अधिकतम भाव ₹
टमाटर (हाइब्रिड)512
मिर्ची (साधारण)1020
मिर्ची (बारीक)2225
फूल गोभी2030
पत्ता गोभी45
करेला1525
शिमला मिर्च2530
नींबू6570
लौकी47
भिंडी1535
अदरक3234
ग्वार फली3540
बैंगन714
कद्दू45
खीरा (पॉलीहाउस)1315
तुरई1520
अरबी3032
टिंडा3045
कैरी (कच्चा आम)1420

आलू-प्याज-लहसुन के भाव (₹ प्रति किलो)

वस्तुन्यूनतम भाव ₹अधिकतम भाव ₹
आलू814
प्याज714
लहसुन3090

यह भी पढ़ें: बड़ा निर्णय: गर्मी से पहले राजस्थान को जल संजीवनी, गांधी सागर से राणा प्रताप सागर में आएगा 892 एमसीयूएम जल



यह भी पढ़ें: Farmer Benefits: सरसों-चना खरीद में तेजी लाने को सरकार का बड़ा फैसला, केन्द्रवार पंजीयन क्षमता होगी दोगुनी