
si bharti paper leak case
Police Constable Attacked In Front Of a Police Station : पुलिस थाने के सामने रविवार रात बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है। शिवदासपुरा थानाधिकारी दौलत राम गुर्जर ने बताया कि रविवार रात कांस्टेबल लोकेश शर्मा थाने पर आ रहा था। इस दौरान थाने के पास ही बाइक सवार कुछ युवकों ने लोकेश पर ईंट-पत्थर से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसके बाद गंभीर रूप से घायल लोकेश को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। बदमाश 24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज
शिवदासपुरा थाने के सामने जिस कांस्टेबल पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया, उस घटनाक्रम की पुलिस ने सोमवार सुबह सीसीटीवी फुटेज देखे तो दो जने हमला करते नजर आए। खास बात तो यह है कि पुलिस अपने ही कांस्टेबल पर हमला करने वाले बदमाशों को 24 घण्टे बाद यानी सोमवार शाम तक तलाश नहीं कर पाई। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
...तभी चलेगा सच्चाई का पता
जिस कांस्टेबल पर हमला हुआ है उसको सोमवार शाम तक हॉस्पिटल में होश नहीं आया है। कांस्टेबल जब होश में आएगा उसके बाद ही सच्चाई का पता चलेगा कि आखिर कांस्टेबल पर जानलेवा हमला बदमाशों ने क्यों किया है। अभी कांस्टेबल अस्पताल में बेहोश है, वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीमें बदमाशों की तलाशी में जुटी हुई है।
बदमाश अभी पकड़ में नहीं आए
कांस्टेबल पर हमला करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई है, लेकिन हमलावर अभी पकड़ में नहीं आए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दो बदमाश नजर आए हैं। पुलिस जांच कर रही है। - अजय शर्मा, सहायक पुलिस आयुक्त
Published on:
19 Feb 2024 09:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
