-कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, सर्वे कभी किसी को बात कर नहीं होते
जयपुर। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए कांग्रेस की ओर से कराए गए सर्वे में दावेदारों की स्थिति को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि जिताऊ चेहरे को ही पार्टी टिकट देगी। चाहे वो दावेदार हमारे संपर्क में है या नहीं, रंधावा ने सोमवार को कांग्रेस वॉर रूम में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जो लोग यह कह रहे हैं कि सर्वे में उनका नाम नहीं हैं, ऐसे नेताओं मैं दिमाद की कमी है, चूंकि सर्वे कभी किसी को बताकर नहीं किया जाता है।
रंधावा ने कहा कि कुछ नेताओं को गलतफहमी है कि अगर कांग्रेस में टिकट नहीं मिला तो दूसरी पार्टी से में जाकर चुनाव लड़ लेंगे, पार्टी ऐसे लोगों का भी जमीनी हकीकत सर्वे करवा रहे हैं, और ऐसे लोगों को टिकट देने से परहेज करेंगे। कांग्रेस की बात करने वाले और समर्पित कार्यकर्ताओं पर ही दांव खेला जाएगा। निर्दलीय विधायकों को लेकर रंधावा ने कहा कि अगर उनके नाम जिताऊ चेहरे के तौर पर सामने आएंगे तो उन पर भी विचार किया जाएगा।
महिला आरक्षण राजीव गांधी की सोच
राजनीति में महिलाओं के आरक्षण को लेकर रंधावा ने कहा कि ये राजीव गांधी की सोच थी। कांग्रेस ने हमेशा इसका समर्थन किया है और पंचायत राज में कांग्रेस पहले ही महिलाओं को आरक्षण दे चुकी है। महिलाएं घर संभालने के साथ-साथ अलग-अलग क्षेत्र में भी कीर्तिमान बना रही हैं, महिला प्रधानमंत्री के तौर पर इंदिरा गांधी ने ऐतिहासिक काम किए हैं।
गठबंधन पर हाई कमान करेगा फैसला
विधानसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से गठबंधन को लेकर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सीडब्लूसी की बैठक में स्पष्ट कर दिया है कि अलग-अलग प्रदेशों में स्टेट लीडरशिप की सलाह से ही गठबंधन होगा। कांग्रेस विधानसभा चुनाव करो या मरो के साथ चुनाव मे उतरेगी।
सभा स्थल का लिया जाएगा
इधर 23 सितंबर को जयपुर के मानसरोवर में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा को लेकर चल रही तैयारियों का भी रंधावा ने जायजा लिया और पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले रंधावा ने कांग्रेस वॉर रूम में भी पीसीसी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को सभा में लाने के निर्देश दिए। रंधावा का कहना है कि सभा में 60 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे।
वीडियो देखेंः- Congress का टिकट चाहने वालों को लेकर प्रभारी Sukhjinder Singh Randhawa ने दिया बड़ा बयान | Rajasthan