23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने विधायकों को अधिकारियों से करवाने के लिए दिया ये टास्क, ढाई घंटे की इस बातचीत में शामिल नहीं हुई वसुंधरा राजे

PM Modi Jaipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से संवाद किया। बैठक में मुख्यमंत्री और मंत्रियों सहित 110 से ज्यादा विधायक शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में विधायकों-पदाधिकारियों से कई बातें भी साझा कीं।

less than 1 minute read
Google source verification
pm_modi_jaipur_visit.jpg

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों से संवाद किया। बैठक में मुख्यमंत्री और मंत्रियों सहित 110 से ज्यादा विधायक शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में विधायकों-पदाधिकारियों से कई बातें भी साझा कीं। उन्होंने कहा कि सुर्खियां बटोरने की जगह सरकार की योजनाओं का प्रचार करें। जनता के बीच जनसेवक बनकर काम करें। उन्होंने कहा कि कौन क्या काम कर रहा है, हमारी सब पर नजर है। संगठन में काम करने वाला अपना काम करता रहे। ऐसा कोई भी व्यक्ति किसी भी बड़े पद पर जा सकता है। पीएम ने कहा कि विकसित संकल्प भारत यात्रा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें : Bhajanlal Cabinet : विभागों का बंटवारा होते ही भजनलाल कैबिनेट के इन दो मंत्रियों ने कह दी ऐसी बड़ी बात, यहां जानें


अधिकारियों से लागू करवाओ: मोदी
अधिकारी कहां लगा है, कहां नहीं? इस पर ध्यान ना दें। उन्होंने इशारों-इशारों में तबादलों को लेकर होने वाली राजनीति से बचने की सलाह भी दे दी। उन्होंने कहा कि सत्ता बदलते ही तबादलों का दौर शुरू हो जाता है। मैं इससे दूर रहा, आप भी दूर रहें। अधिकारी किसी दल के नहीं होते। हमारा काम पॉलिसी बनाना है और अधिकारियों का काम उसे लागू करने का। पीएम ने दिवंगत भैरोंसिंह शेखावत का नाम लेकर कहा कि एक बार वे डिजायर का पूरा थैला लेकर आए और कहा कि यह मेरे बस की बात नहीं है। उन्होंने अधिकारियों से अच्छा व्यवहार करने की नसीहत दी

बैठक में पूर्वमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई। मोदी देश के पहले पीएम है, जो भाजपा प्रदेश कार्यालय आए। वे करीब ढाई घंटे भाजपा कार्यालय रहे।