17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में एक माह में ही घट गए 5.65 लाख मोबाइल उपभोक्ता

पहली बार एक माह में इतनी गिरावट

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में एक माह में ही घट गए 5.65 लाख मोबाइल उपभोक्ता

राजस्थान में एक माह में ही घट गए 5.65 लाख मोबाइल उपभोक्ता

भवनेश गुप्ता

जयपुर। राजस्थान में पहली बार एक ही माह में 5.50 लाख से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता घट गए और पिछले तीन माह में यह आंकड़ा करीब साढ़े साल लाख तक पहुंच गया। डिजिटलादूइजेशन के दौर में लगातार मोबाइल कनेक्शनधारियों के ग्राफ में कमी ने मोबाइल आॅपरेटर से लेकर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) से लेकर दूरसंचार विभाग तक में हलचल मचा दी है। देश के अन्य राज्यों में भी कमी आई है लेकिन राजस्थान इनमें तीसरे पायदान पर है। केवल आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू यहां से आगे हैं,जहां सबसे ज्यादा उपभोक्ता की संख्या में गिरावट आई है। अब ट्राई अध्ययन में जुट गया है और आॅपरेटर्स से भी इसकी वास्तविकता पूछी है। हालांकि, आॅपरेटर्स का रटारटाया जवाब है कि ऐसे ज्यादातर उपभोक्ता ड्यूल सिम की जगह एक ही कनेक्शन उपयोग में लेना चाह रहे हैं। लेकिन ट्राई केवल इस जवाब से संतुष्ट नहीं है।

यह है स्थिति
-मार्च में 6,62,97,067 उपभोक्ता
-अप्रेल में 6,60,95,539 उपभोक्ता रहे
-मई में 6,55,50,405 उपभोक्ता रह गए
-कुल 7,46,662 उपभोक्ता घट गए पिछले दो माह में

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा गिरावट
आंधप्रदेश— 1049984
तमिलनाडू— 571477
राजस्थान— 565134
कर्नाटक— 584042
महाराष्ट्र— 549277

चार में से तीन mobile operator के घटे
एयरटेल— माइनस 284125
वोडाफोन—आइडिया— माइनस 187833
बीएसएनएएल— माइनस 129600
जियो— प्लस 56427

वायरलाइन में 80 हजार उपभोक्ता जुड़े पिछले तीन माह में
-465370 उपभोक्ता थे फरवरी में
-470734 उपभोक्ता मार्च में जुड़े रहे
-479254 उपभोक्ता जुड़े हुए रहे अप्रेल में
-545998 उपभोक्ता हो गए मई में

राज्य में 100 में से 83 लोग जुड़े हुए
राजस्थान में 100 में से 83.14 प्रतिशत लोग दूरसंचार सेवा से सीधे जुड़े (टेलीडेनसिटी) हुए हैं। जबकि, जनसंख्या के अनुपात में दिल्ली में 279 प्रतिशत आंकड़ा है, जो देश में सर्वाधिक है। बिहार में सबसे कम 53.31 प्रतिशत है। वहीं, देश में औसतन 87.84 प्रतिशत लोग दूरसंचार सेवा से जुड़े हुए हैं।