
in rajasthan not conducive environment for Third Front
जयपुर. प्रदेश भाजपा में लगातार उठ रहे बगावती सुरों को लेकर भाजपा दुविधा में है। पार्टी कार्रवाई कर उन्हें शहीद नहीं बनाना चाहती लेकिन, उनके तीसरे मोर्चे के गठन की सुगबुगाहट से चिंता की स्थिति जरूर बना दी है। हांलाकि समय-समय पर प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विधायक घनश्याम तिवाड़ी, देवीसिंह भाटी तथा किरोड़ी लाल मीना के बयानों पर पलटवार करते रहे हैं। हाल ही राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने तीसरे मोर्चे के गठन को लेकर बयान दिया है।
माहौल अनुकूल नहीं
सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर जन सुनवाई के बाद चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड ने मीडिया से कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है और राजस्थान में तीसरा मोर्चा बनेगा या नहीं यह भविष्य के गर्भ में है ? हां यह सही है कि राजस्थान में हमेशा ही तीसरे मोर्चे का हश्र बुरा हुआ है। यहां पहले भी कई बार एेसे प्रयास हो चुके है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी भी कई बार प्रदेश में तीसरे मोर्चे के गठन का इशारा कर चुके हैं। जन सुनवाई में कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश में इस बार 20 लाख टन दालों का उत्पादन होगा। वैसे राजस्थान की आवश्यकता 7 लाख टन दालों की है और हम दालों के निर्यात् की स्थिति में है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
