
सोबर लुक के लिए प्रिंटेड ड्रेसेज परफेक्ट
हॉट सीजन में वनपीस ड्रेस और गाउन की रेंज सबसे अधिक मार्केट में उपलब्ध है। ये ड्रेसेज दिखने में जितनी अटरेक्टिव होती है। उससे कहीं अधिक आपको रिलेक्स रखती है। मैटेलिक टच में वनपीस ड्रेस और गाउन इन दिनों हॉटेस्ट बने हुए हैं। पार्टी के दौरान भीड़ में सबसे अलग दिखने का बेस्ट ऑप्शन है। मैटेलिक कलर्स में गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज और गे्र कलर्स हमेशा से ही डिमांड में हैं। वहीं ब्राइट में रेड, यलो, पिंक और ब्लैक कलर की ड्रेसेज लड़कियां अधिक ट्राई कर रही हैं। वनपीस ड्रेसेज आरामदायक होने के साथ ही वेस्टर्न लुक को भी पूरा करती है। आजकल की जनरेशन को एलीगेंट ड्रेसेज कैरी करना अच्छा लगता है। इसलिए वनपीस ड्रेसेज उनकी च्वॉइस बन रही है। एक तरफ ये ड्रेस जहां ट्रेंडी लगती है। वहीं भीड़ में कंफर्ट भी होती है। सोबर लुक के लिए प्रिंटेड ड्रेसेज परफेक्ट हैं। इनमें भी लोरल प्रिंट वाली वनपीस, ईवनिंग गाउन और मैक्सी गाउन गल्र्स को लुभा रही हैं। कूल लुक के लिए लोरल वनपीस के साथ डिफरेंट कलर की बेल्ट कैरी की जा सकती है। शॉपिंग पर जाना हो या फिर पार्टी में इसे पहना जा सकता है। ऑकेजन के हिसाब से इनके कलर और ड्रेस मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। जहां कलर्स में मैटेलिक और ब्राइट कलर ज्यादा यूज हो रहा है, वहीं मैटेरियल में लैस, बटन और बेल्ट का यूज ज्यादा किया जा रहा है। खास बात यह है कि वनपीस के साथ अधिक मेकअप की जरूरत नहीं होती। समर में मेकअप भी पसीने के साथ ही उतरता है। इसके अलावा वनपीस के साथ भारी ज्वैलरी अच्छी नहीं लगती। केवल ईयरिंग के साथ भी लुक को स्मार्ट बनाया जा सकता है। यदि ईयरिंग लंबे पहन रही है तो गले में हल्का नेकपीस पहने। हाथ में डायमंड रिंग पहन सकती है। आंखों को धूप से बचाने के लिए सनग्लासेस का यूज कर सकती हैं। इससे आंखों की सुरक्षा तो होगी ही। ये आपकी पर्सनेलिटी में चार—चांद भी लगा देंगे।
Published on:
04 Jun 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
