जयपुर. डेरा सच्चा सौदा संगठन की ओर से रविवार संगठन की ओर से न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर स्थित स्कीपर कॉलोनी में नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम और भंडारा हुआ। राजस्थान इकाई के दिलराज इन्सां ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन दिया। धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर सत्संग कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके पश्चात कविराजों की ओर से सुंंदर भजन वाणी के माध्यम से राम-नाम का जाप करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रवचन में आनलाइन भक्तों को कहा कि आज इंसान हमारी अमूल्य संस्कृति को छोड़ता जा रहा है, हमारी संस्कृति महान है। रिश्तों के प्रति वफादार रहे। भगवान एक है, लेकिन एक होते हुए सभी जगह रहता है। अपनी भावना को शुद्ध रखा करो औैर भावना को शुद्ध रखने के लिए सुमिरन अति जरूरी है।

नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम में कविराजों ने अनेक सुंदर भजन व कव्वालियों बोले। इनमें नाम लेकैै जिंदड़ी सुखां सिउ थेह भर ल्यो…, जगत के रंग क्या देखू…, सत्संग में आओ थानै खुद रो बैरो पड़ सी… , सतगुरु की मोहब्बत ने हमको ये सिखाया है…आदि अनेक भजन बोले गए। जिस पर साध-संगत ने नाच गाकर खुशियां मनाई। साध-संगत के खाने-पीने, ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए दिनभर हजारों सेवादारों ने ड्यूटी संभाले रखी। कार्यक्रम की समाप्ति पर कुछ ही मिनटों में सारी साध-संगत को लंगर-भोजन छका। कार्यक्रम में एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। जिसमें दिखाया गया कि इंसान के जीवन में गुरु का कितना महत्व है। साध-संगत को पावन माह की बधाई देते हुए 85 मैंबर एडवोकेट संपूर्ण सिंह इन्सां ने साध-संगत को सतगुरु पर दृढ विश्वास रखते हुए 159 मानवता भलाई कार्यों में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौैरान साध-संगत ने भी अपने दोनों हाथ खड़े कर मानवता भलाई कार्यों में दोगुणे जोश के साथ जुटने का संकल्प लिया।