18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मनमोहिनी’ में दिखेगी राजस्थान में रची-बसी कहानी

इस अपकमिंग टीवी शो में रेहना पंडित, अंकित सिवक और गरिमा सिंह राठौड़ लीड रोल में

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Nov 06, 2018

Jaipur

'मनमोहिनी' में दिखेगी राजस्थान में रची-बसी कहानी

जयपुर. राजस्थान की पृष्ठभूमि में रची-बसी कहानी जल्द आने वाले टीवी शो 'मनमोहिनी' में देखने को मिलेगी। यह शो अनंत प्यार, बदले की भावनाओं, इच्छाओं, जुनून और उन तमाम बातों की कहानी है, जो इन सभी चीजों के बीच आती हैं। इस कहानी को रेगिस्तान की मिट्टी का एक-एक कण बयां करता है। असल में यह मोहिनी नाम की एक डायन (विच) की रोचक प्रेम कहानी है। वह एक अतृप्त आत्मा है, जो अपने प्रेमी राम से मिलने के लिए 500 वर्षों से भटक रही है। शो में रेहना पंडित, अंकित सिवक और गरिमा सिंह राठौड़ लीड रोल में हैं।

मोहिनी डरावनी नहीं, खूबसूरत है
शो में मोहिनी का रहस्यमय किरदार निभा रही रेहना अपने इस रोल के जरिये डायन को एक बिल्कुल नए रूप में पेश करना चाहती हैं। उनका कहना है, 'आमतौर पर चुड़ैलों को डरावना माना जाता है और उनका हुलिया आपकी आंखों को जरा भी नहीं भाता, लेकिन मोहिनी सबसे अलग है। वह खूबसूरत है, ताकतवर है और सच्चे प्यार को पाने का उसका जुनून, सभी को उसकी अंधेरी दुनिया की ओर आकर्षित करता है। इन सभी बातों के चलते इस किरदार में मेरी दिलचस्पी बढ़ गई। मैं टेलीविजन स्क्रीन पर चुड़ैल और उसके मायाजाल को एक अलग रूप में पेश करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।'

उत्साहित हूं और नर्वस भी
शो में राम की भूमिका निभा रहे अंकित कहते हैं, 'मनमोहिनी, प्यार और जुनून का एक अनपेक्षित चेहरा दिखाएगा। राम का मेरा किरदार मोहिनी के प्यार के जाल में फंसा है, जिससे उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाती है। इस रोल को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं, साथ ही नर्वस भी हूं। मुझे इस शो के साथ एक शानदार अनुभव का इंतजार है।'

इससे बेहतर शुरुआत नहीं
गरिमा शो से मेनस्ट्रीम टेलीविजन में अपना डेब्यू कर रही हैं। सिया का रोल कर रही गरिमा कहती हैं, ''मनमोहिनी' जैसे शो के साथ टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने से बेहतर भला और क्या हो सकता है। इस शो से मुझे बहुत-सी उम्मीदें हैं। सिया का मेरा किरदार एक सीधी-सादी लड़की का है, जो अपने पति से बेहद प्यार करती है और मोहिनी की शैतानी ताकत से उसे बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरी मेहनत पसंद करेंगे और मेरे प्रयास में मेरा साथ देंगे।'