
राजस्थान वक्फ बोर्ड में विकास कार्यों का मंत्री ने किया लोकार्पण, आगामी दिनों में मिलेंगी और सौगातें, मौलाना मुजद्दीदी ने भेंट की लिफ्ट
जयपुर. ज्योति नगर स्थित राजस्थान वक्फ बोर्ड भवन ( Rajasthan Waqf Board ) में नवनिर्मित पार्किंग स्थल, सोलर प्लांट और लिफ्ट सहित अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। अल्पसंख्यक मामलात और वक्फ विभाग मंत्री शाले मोहम्मद के हाथों यह लोकार्पण हुआ। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दीदी की ओर से बोर्ड को लिफ्ट भेंट की गई।
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानू खान बुधवाली ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा के अनुसार प्रदेश भर में वक्फ संपत्तियोें पर विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही वहां से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया भी जारी है। उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा में हॉस्पिटल, लाइब्रेरी व कॉम्पलेक्स, जयपुर में छात्रावास, जोधपुर में कम्यूनिटी सेंटर, प्रतापगढ़ में विद्यालय भवन व चूरू में कोचिंग सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सैयद शीराज अली जैदी, मदरसा बोर्ड के सचिव सैयद मुकर्रम शाह, सम्पदा अधिकारी बनवारी लाल, डॉ. समरा सुल्ताना डॉक्टर मोहम्मद शोएब और अनवर शाह समेत अन्य मौजूद रहे।
वक्फ संपत्ति पर बनेगा कम्यूनिटी सेंटर
कार्यक्रम में वक्फ बोर्ड के ब्रोशर का विमोचन भी किया गया। जिसमें बताया गया कि वक्फ जायदादों पर आगामी दिनों में विकास के कार्य कराए जाएंगे। इस क्रम में भीलवाड़ा में दरगाह गुलजीपीर, दाई हलीमा हॉस्पिटल का निर्माण, सीरत लाईब्रेरी व व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स, दरगाह शाहबाज अलीशाह जयपुर की जमीन पर हॉस्टल निर्माण होगा। इसके अलावा ब्रोशर में बताया गया कि जोधपुर में कम्यूनिटी सेंटर निर्माण, प्रतापगढ में विद्यालय के भवन निमार्ण, चूरू में कोचिंग सेंटर के लिए दी गई वक्फ जायदाद पर निर्माण का निर्णय लिया गया है।
मुजद्दीदी की ओर से बोर्ड ऑफिस में लगवाई गई लिफ्ट
मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी व शिक्षण संस्थान जामिया हिदायत और इमाम रब्बानी ग्रुप्स के सदर मौलाना मोहम्मद फजलुर्रहीम मुजद्दीदी की ओर से राजस्थान वक्फ बोर्ड ऑफिस को लिफ्ट की सौगात दी गई। राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ विभाग मंत्री शाले मोहम्मद और राजस्थान बोर्ड के अध्यक्ष खानु बुधवाली की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया गया।
बुजुर्गों के दर्द को समझा
बोर्ड अध्यक्ष बुधवाली ने बताया कि वक्फ बोर्ड कार्यालय में बुजुर्गों को सीढ़ियां चढ़ने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था, ऐसे में मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दीदी ने बुजुर्गों के इस दर्द को महसूस करते हुए बोर्ड को लिफ्ट के लिए 14.5 लाख रुपए की मदद की। जो काबिले तारीफ है। मौके पर मौजूद सभी वक्ताओं ने मुजद्दीदी की सराहना की।
Published on:
07 Oct 2023 06:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
