20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trendy Summers: गर्मियों को बनाएं सुपरकूल, वार्डरोब में शामिल करें ये आउटफिट्स

आइए आज आपको बताते हैं कि कैसी होनी चाहिए आपकी Summer Wardrobe  

4 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nidhi Mishra

Jun 05, 2018

include these dresses in your wardrobe to look trendy this summer

include these dresses in your wardrobe to look trendy this summer

जयपुर। 45 डिग्री प्लस टेम्परेचर, स्कॉर्चिंग हीट, तीखी धूप और लू के थपेड़े... जीहां, आप राजस्थान में हैं। अब राजस्थान है तो समर्स तो रुलाएगी ही, लेकिन हमारे पास हैं, कुछ ऐसे टिप्स, जो आपकी गर्मी को सुपरकूल बना सकते हैं। वैसे तो इस मौसम में लोग खान पान का ध्यान रख कर गर्मी में सुकून ढूंढते हैं, लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि आप अपनी वार्डरोब में कैसे थोड़ा सा चेंज करके गर्मी में भी ठंडक का अहसास ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे प्रिंट और फैब्रिक आपको देंगे ट्रेंडी के साथ ही सुपरकूल लुक...


कुर्ती के साथ Long Skirt
Summer outfits में इन दिनों कुर्ती के साथ long skirt का चलन लौटा है.... long कुर्ती के साथ long skirt आपको trendy दिखाने के साथ साथ cool भी रखेगा। खास बात ये है कि इन्हें आप किसी भी तरह के pattern में चुन सकती हैं... जैसे embroidery या multicolor print... इस matching combination के साथ funky accessories आपके look को और निखार सकती है...


Golden Embroidery
calf length long kurti के साथ यदि golden embroidery हो तो इसका कहना ही क्या? अगर आप pink कुर्ती सलेक्ट कर रही हैं, तो इसके साथ white skirt पहनी जा सकती है... इसके बड़े side slits आपके look को और attractive बना देंगे.. Footwear में इसके साथ आप flat heal या कोल्हापुरी चप्पल पहन सकती हैं... हाथ में golden watch या bracelet पहनें और बन जाएं सबकी favorite...


Blend Blue

अगर आपको floor length skirt अच्छी नहीं लगती तो आप इसकी length को घुटनों से नीचे तक रख सकती हैं.... इस combination के लिए सबसे अच्छा option है Blend Blue... आप white base base पर blue tie and dye प्रिंट की कुर्ती चुनिए और इसके साथ प्लेन ब्लू स्कर्ट को मैच कराइए... फुटवियर भी मैचिंग ही रखिए... आप लॉन्ग स्कर्ट पहन रही हैं तो कुर्ती की sleves three forth रख लें... Elbow length का भी आॅप्शन आपके पास है...


अनारकली
साधारण कुर्ती आपको नहीं पसंद तो कोई बात नहीं.... अनारकली की फॉर्म में आपके पास बेस्ट आॅप्शन है। आप इसके साथ experiment कर सकती हैं.. किसी bright color की अनारकली को आप उसी color के दूसरे light shade की skirt के साथ पहनिए... बस आपको इतना ध्यान रखना है कि अनारकली के घेर के मुताबिक ही skirt भी flared ही होना चाहिए....अनारकली के साथ skirt की ankle length लम्बाई perfect look देगी... अब occasion के हिसाब से आप jewellery भी पहन लें... footwear में flat heal ही पहनें... इसके साथ एक छोटा सा experiment ये भी किया जा सकता है कि अगर कुर्ती full sleves है, तो इसे roll up sleves करके आप और trendy लग सकती हैं।

Sterppy Dress in trend

summer season में आपकी ward robe में यदि Sterppy Dress नहीं है तो ये incomplete सी है... Top, Maxi या Split dress को Streps के साथ बहुत पसंद किया जा रहा है.... ये streps कंधे पर खूबसूरत लगते हैं और इन दिनों one shoulder strep dress भी trend कर रही हैं...


layered Sterppy Dress

आपके style statement को cool look के साथ निखारने के लिए हम आपको आॅप्शन दे रहे हैं layered Sterppy Dress का... इसमें streps के पीछे की ओर crossed style में भी streps को रखा जा सकता है... अगर आप vacation में कहीं घूमने जा रही हैं, तो यह dress perfect है... इसे आप denim या sports bottomwear के साथ आसानी से मैच करवा सकती हैं.. इसके साथ sunglasses और neckpiece आपके style को चार चांद लगा देंगे....

वन शोल्डर स्टे्रप
यह Sterppy Dress ruffle top के रूप में आती है... और आप इसे denim के साथ पहन सकती हैं.... इसके साथ आप funky neck jewellery को भी पहन सकती हैं...

Front Split
यह floor length streppy maxi आगे की ओर से बड़े split के साथ आती है... अगर आप इसे light color में पहन रही हैं.. तो इसके साथ bright color की लैगिंग्स या जैगिंग्स चुनी जा सकती है... साथ में front open footwear से look complete करें...


Tropical Print से बनें Cool

अगर आप vacation plan कर रही हैं, तो गर्मी के मौसम में tropical print से बेहतर कोई आॅप्शन नहीं है... खजूर के तनों और पत्तों वाला यह प्रिंट देखते ही आपको sea beach की याद दिलाएगा और साथ ही cool cool हसास करवाएगा..


Multicolored Skirt

आपको अपने plain crop top या blouse के साथ पहनने के लिए आॅप्शन नहीं मिल रहा? तो टेंशन किस बात की... हम हैं ना... इसके साथ आप multicolored tropical skirt ... आकर्षक pleted skirt की लंबाई घुटनों तक होगी तो यह अच्छा लुक देगी.... इन दिनों off shoulder top और blouse भी चलन में हैं.. इनके साथ किसी भी लंबाई की tropical multicolored skirt को आसानी से मैच करवाया जा सकता है...


शिफ्ट डे्रस
यदि आप vacation के दौरान सबसे comfortable dress की तलाश में है तो shift dress से बेहतरीन कुछ नहीं हो सकता. .. इस पर overall tropical print को चुनिए और बांहों और neck line पर किसी एक bright रंग की पट्टी लगवाइए.. आप अपनी little black dress पर भी tropical print को add करवा सकती हैं...

White Play Suit
आप खुद को sporty दिखाना चाहती हैं तो white play suit आपके काम का हो सकता है.... इसमें t shirt और shorts का अलग set भी आपको मिल जाएगा.. इन दिनों sports shoes पर भी tropical print पसंद किया जाता है.. अगर आप tropical print परिधानों पर चुन रही हैं तो shoes plane ही चुनें........