29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रियल एस्टेट, खनन, पॉवर सेक्टर, एफएमसीजी और बड़े मॉल्स जांच के दायरे में

व्यवसायी सुधीर अग्रवाल के व्यापारिक ठिकानों पर छापा...

2 min read
Google source verification
a4.jpg

भोपाल। रियल एस्टेट, खनन, एफएमसीजी, पॉवर सेक्टर, कई बड़े मॉल्स, शैक्षणिक संस्थान, इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित अन्य बिजनेस से जुड़े सुधीर अग्रवाल एवं परिवार से जुड़े देशभर में 35 से ज्यादा ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है।

अग्रवाल परिवार दैनिक भास्कर के रूप में मीडिया क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। इस समूह का व्यापारिक कारोबार देश के कई हिस्सो में फैला हुआ है। मीडिया हाउस तो उसके व्यापारिक कारोबार का बहुत छोटा हिस्सा है।

समूह ने कई और बिजनेस में पैर फैला रखा है। मुख्य तौर पर यहीं मोटे टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है। यही वजह मानी जा रही है आयकर विभाग ने इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की है। इन सभी बिजनेस में कई जगह टैक्स चोरी, फेमा और मनी लॉड्रिंग उल्लंघन का मामला सामने आ रहा है।

आयकर विभाग के अधिकारी भी कह रहे हैं कि यह कार्रवाई मीडिया हाउस पर नहीं, बल्कि समूह के व्यापारिक ठिकानों पर है। इसी कारण जांच एजेंसियों ने समूह के 35 से ज्यादा व्यापारिक ठिकानों पर छापे मारे हैं।

आपको बता दें कि समूह का भोपाल में डीबी मॉल है तो छत्तीसगढ़ में बिजली उत्पादन प्लांट और कोयला व अन्य खानें हैं। इसके अलावा नमक के अलावा एफएमसीजी के कई प्रोडेक्ट का व्यापार भी कर रहे हैं। भोपाल में ही शिक्षण संस्थान चला रहे हैं।

पॉवर सेक्टर में तो कई राज्यों को बिजली सप्लाई कर रहा है और सरकारें भी महंगे दाम पर बिजली खरीद रही हैं। यह भी कारण है कि डिलीजेंट पॉवर (डीबी पॉवर) के ठिकानें भी इस छापेमारी में शामिल हैं।