
जयपुर। प्रदेश में आई फ्लू के मामले अब कम हो गए है। लेकिन अब मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम में पिछले दिनों तेज बारिश हुई थी। फिर अब कभी तेज धूप होती है तो कभी मौसम में नमी आ जाती है। ऐसे में वायरल संक्रमण फैल रहा है। जिस कारण लोगों को बुखार आ रहा है। इसके अलावा लगातार छींक, नाक से पानी गिरने के साथ मांसपेशियों, जोड़ो व आंखों में भी दर्द सता रहा है। सामान्य तौर पर तीन से चार दिन में ठीक होने वाला वायरल बुखार पांच से सात दिन तक चल रहा है।
सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। एसएमएस व अन्य अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ लग रही है। अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हुई है। डॉक्टरों के अनुसार इस मौसम में उमस में बैक्टीरिया व वायरस के पनपने से खतरा बढ़ जाता है। यही वजह है कि ओपीडी में मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं।
जल्द ठीक नहीं हो रही है खांसी..
वायरस पीड़ित लोगों को जोड़ों में दर्द के साथ पेट दर्द, उलटी व आंखों के पीछे दर्द भी सता रहा है। लेकिन यह कुछ दिनों में ठीक हो जा रहा है। लेकिन खांसी आठ से 10 दिन बाद भी ठीक नहीं हो रही हैं। वहीं वायरल के लक्षण कोरोना व डेंगू जैसे होने की वजह से लोग एहतियातन एंटीजन और डेंगू जांच भी करा रहे हैं। राहत की बात ये है कि करीब 99 प्रतिशत की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।
डॉक्टर्स का कहना है कि विटामिन सी के श्रोत वाले फलों का सेवन करें। साफ सफाई का विशेष ध्यान दें व संक्रमण वाले व्यक्ति के संपर्क में जाने से बचे। वहीं गले में संक्रमण की वजह से खांसी जल्द ठीक नहीं हो रही है। मरीजों में लगातार बलगम बनता है। इसलिए भी खांसी अधिक दिनों तक सताती है।
इनका कहना है...
मौसम बदलाव हुआ है तो इसलिए जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज बढ़ गए है। लोगों में गला खराब होने की परेशानी ज्यादा आ रही है। अब आई फ्लू के केस कम हो गए है।
डॉ रमन शर्मा, सीनियर फिजीशियन, जयपुर
Published on:
14 Aug 2023 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
