26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

किसान आंदोलन में बढ़ती किसानों की तादाद

मिल रहा है समाज के हर वर्ग का समर्थनरेवाड़ी के वकील आए समर्थन मेंकहा, केस हुआ वकील करेंगे फ्री में मदद

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 15, 2020

संयुक्त किसान मोर्चे के नेतृत्व में और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर राजस्थान, हरियाणा, गुजरात से पहुंचे हजारों किसान शाहजहांपुर बॉर्डर पर आंदोलनरत हैं। पिछले 3 दिनों से किसान जयपुर-दिल्ली हाईवे की शाहजहांपुर सीमा पर बैठे हुए हैं। किसान दिल्ली की ओर कूच करना चाहते हैं,लेकिन हरियाणा पुलिस ने भारी बैरिकेडिंग कर किसानों को सीमा पर ही रोका हुआ है, जिसके कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे तीन दिन से जाम है।

सीमा पर बैठे आंदोलित किसानों का काफिला लगातार बढ़ता जा रहा है और राजस्थान व हरियाणा के सभी इलाकों से किसान शाहंजहापुर की ओर कूच कर रहे हैं।
आज श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ से किसान ग्रामीण किसान संघर्ष समति के बैनर तले ट्रेक्टर ट्रालियों के साथ यहां पहुंचे। किसानों को सभी सामाजिक वर्गों का समर्थन मिल रहा है। किसानों को आज समर्थन देने के लिए रेवाड़ी जिले के वकीलों का एक प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा। समर्थन देने आए वकीलों ने मंच से घोषणा की है कि यदि किसान पर सरकार फर्जी केस दर्ज करती है तो वकील फ्री में किसानों की मदद करेंगे।

आंदोलनरत किसानों की सभा को आज बीजू कृष्णन, दीप्सिता धर, राधेश्याम शुक्लवास, जयेश पटेल, राजबाला यादव,अरुण मेहता, रणजीत सिंह राजू, कालूराम मीणा, अनीता यादव, चिराग पटेल, अधिवक्ता मंनेन्द्र सिंह,विशाल यादव, प्रवेश हरित, राजेन्द्र सिंह, ललिता भारती, तेज बहादुर यादव ,का.अमराराम और योगेन्द्र यादव आदि नेताओं ने संबोधित किया। सभा का संचालन डॉ.संजय माधव, राजीव गोदारा और राजू जाट कर रहे थे। आंदोलन में शामिल होने के आते हुए दो किसान साथियों की दुर्घटना में किसान गोल्डी और लाभ सिंह की मृत्यु हो गई,उन्हें शोकसभा करके दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।