16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंसान को लेकर उड़ने वाला पहला स्वदेशी ड्रोन तैयार

नई सवारी : जल्द शामिल होगा नौसेना में, युद्धपोतों पर काम होगा आसान

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Aryan Sharma

Oct 05, 2022

इंसान को लेकर उड़ने वाला पहला स्वदेशी ड्रोन तैयार

इंसान को लेकर उड़ने वाला पहला स्वदेशी ड्रोन तैयार

नई दिल्ली. इंसान को लेकर उड़ने वाला पहला भारतीय ड्रोन 'वरुण' बनकर तैयार है। पायलट रहित इस ड्रोन को जल्द भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा। परीक्षण के बाद नौसेना युद्धपोतों पर इसे इस्तेमाल करेगी।
स्वदेशी ड्रोन 'वरुण' को स्टार्टअप 'सागर डिफेंस' ने बनाया है। यह इंसान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाएगा। इसे रिमोट से संचालित किया जाएगा। इसमें चार ऑटो पायलट मोड हैं, जो कुछ रोटर खराब होने की हालत में भी लगातार उड़ने की क्षमता बरकरार रखते हैं। जमीन पर इसका ट्रायल हो चुका है। अगले तीन महीने में इसका समुद्री परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण में यह सामान को एक जहाज से दूसरे जहाज तक पहुंचाने में खरा उतरा है। बता दें कि हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 'स्वावलंबन' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इसका प्रदर्शन किया गया।

हवाई एंबुलेंस भी
इस ड्रोन का इस्तेमाल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी किया जा सकता है। सागर डिफेंस को यह प्रोजेक्ट नौसेना की तरफ से मिला था। 'वरुण' नौसेना की कई जरूरतों को पूरा करेगा। अभी समुद्र में एक जहाज से दूसरे जहाज पर नौसेना का माल ट्रांसफर करने के लिए दोनों जहाजों को करीब लाया जाता है। फिर माल की ढुलाई की जाती है। वरुण की मदद से यह काम आसानी से हो जाएगा। यह 100 किलोग्राम के वजन के साथ उड़ान भर सकता है। इसके साथ ही इस ड्रोन में कई सारे ऐसे ही फीचर हैं।

ये हैं खूबियां