15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन पोटाश के कार्यलय का उद्घाटन

आईपीएल कंपनी के उत्पाद किसानों में लोकप्रिय

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

इंडियन पोटाश के कार्यलय का उद्घाटन

जयपुर. इंडियन पोटाश लिमिटेड के नए ऑफिस का उद्घाटन कंपनी के चेयरमैन (आईएएस) संदीप कुमार नायक ने किया। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर पी.एस. गहलोत ने बताया कि आईपीएल कंपनी के पोटाश, डीएपी, यूरिया और एनपीके से देशभर के किसानों को अधिक आमदनी प्राप्त हो रही है। पोटाश हमारा सर्वाधिक विक्रय वाला प्रोडक्ट है। केटलफीड में आईपीएल पशुआहार भी किसानों में बहुत लोकप्रिय है। कंपनी के सीनियर रीजनल मैनेजर सुहेल सिंह ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहकारी विभागों से भी हमारे अनुबंध होने से आईपीएल के प्रोडक्ट किसानों तक आसानी से पहुंच रहे हैं। राजस्थान में हमारा बहुत बड़ा नेटवर्क है। इसमें 400 से भी अधिक वितरक-विक्रेताओं का और कॉपरेटिव सोसायटी के माध्यम से पोटाश, डीएपी, यूरिया, एनपीके और आईपीएल पशुआहार का वितरण किया जाता है। इस उद्घाटन समारोह में राजस्थान के कृषि और सहकारिता और डेयरी विभाग के अनेक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। कृषि में बढ़ते मशीनीकरण एवं घटते पशुपालन के कारण किसानों के पास देशी खादों की उपलब्धता निरन्तर कम होती जा रही है।