
रेल यात्री सावधान! कहीं आपके कोच में यह चोर गिरोह तो नहीं, थोड़ी-सी चूक हुई और सामान पार
जयपुर
भारतीय रेलवे ने उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर से चलने वाली गाड़ी के समय में परिवर्तन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे की गाड़ी संख्या 04822 साबरमती—जोधपुर,गाड़ी संख्या 04820 साबरमती और भगत की कोठी और गाड़ी संख्या 01090 पुणे भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा के मेहसाना और पाटन स्टेशनों के आगमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया गाड़ी संख्या 04823 साबरमती—जोधपुर स्पेशल रेलसेवा मेहसाना स्टेशन पर 21 जुलाई से सुबह 8.33/08.35 बजे के स्थान पर 08.31 बजे आगमन कर 08.33 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 04820, साबरमती और भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा मेहसाना स्टेशन पर 21 जुलाई से 08.53/08.55 बजे के स्थान पर 09.02 बजे आगमन कर 09.04 बजे प्रस्थान करेगी तथा पाटन स्टेशन पर 09.28/09.30 बजे के स्थान पर 09.35 बजे आगमन कर 09.37 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 01090, पुणे और भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा मेहसाना स्टेशन पर 25 जुलाई से 09.12/09.14 बजे के स्थान पर 09.18 बजे आगमन कर 09.20 बजे प्रस्थान करेगी।
Published on:
21 Jul 2021 02:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
