
रेल यात्री सावधान! कहीं आपके कोच में यह चोर गिरोह तो नहीं, थोड़ी-सी चूक हुई और सामान पार
जयपुर
उत्तर पश्चिम रेलवे एक साथ तीन जोड़ी ट्रेनों में कोच बढ़ा दिया है। यह कोच द्वितीय साधारण श्रेणी का है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 04759/04760, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा में 22 जुलाई से 31 अक्टूबर तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 04761 / 04762 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ स्पेशल रेलसेवा में 22 जुलाई से 31 अक्टूबर तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 04763/04764, श्रीगंगानगर-सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा में 22 जुलाई से 31 अक्टूबर तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिमी रेलवे में 17 भारतीय रेलवे क्षेत्र में से एक है। यह राजस्थान, गुजरात, पंजाब और हरियाणा के चार राज्यों का संचालन करता है। इसमें 60 हजार से अधिक कर्मचारी काम करते हैं और इसके अंतर्गत 600 से अधिक स्टेशन हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के पास 5761 किमी रेलवे ट्रैक का प्रबंधन है। इसका मुख्यालय जयपुर में स्थित है।
Published on:
20 Jul 2021 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
