25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway: हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू, ट्रेन दौड़ी

जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर नावां के समीप बन रहे देश के पहले हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू हो गया है। हाल ही इस ट्रैक पर हाई स्पीड में ट्रेन भी दौड़ाई गई है। आगामी दिनों में यहां वंदेभारत समेत अन्य हाई स्पीड ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
bullet_train.jpg

Bullet Train

जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर नावां के समीप बन रहे देश के पहले हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक का ट्रायल शुरू हो गया है। हाल ही इस ट्रैक पर हाई स्पीड में ट्रेन भी दौड़ाई गई है। आगामी दिनों में यहां वंदेभारत समेत अन्य हाई स्पीड ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी।

दरअसल, अमरीका-ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हाई स्पीड रेग्यूलर व गुड्स वैगन के ट्रायल के लिए जयपुर-जोधपुर रेलमार्ग पर देश का पहला हाई स्पीड रेलवे टेस्ट ट्रैक बनाया जा रहा है। करीब 819.90 करोड़ की लागत से 59 किमी लंबा ट्रैक नावां के समीप गुढ़ा-ठठाना मीठड़ी तक बिछाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रैक दिसम्बर 2024 तक तैयार हो जाएगा। इसे दो फेज में पूरा किया जाएगा।

पहले फेज का 25 किमी ट्रैक का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इसका 5 किमी लंबा ट्रैक बनकर तैयार भी हो गया है। इस पर आरडीएसओ लखनऊ ने ट्रायल भी शुरू कर दिया है। गत दिनों इस ट्रैक पर हाई स्पीड में ट्रेन भी दौड़ाई गई। आगामी दिनों में 5 किमी ट्रैक और खोल दिया जाएगा। उस पर भी ट्रायल शुरू हो जाएगा।

यह कीर्तिमान से कम नहीं

ट्रैक की जांच के लिए ट्रायल शुरू किया गया है। इसका काम तेजी से चल रहा है। इसके तैयार होने के बाद यहां हाई स्पीड ट्रेनों का ट्रायल होगा। यह कीर्तिमान से कम नहीं है।-कैप्टन शशिकिरण, सीपीआरओ, उत्तर पश्चिम रेलवे

819.90 करोड़ की लागत से 59 किमी लंबा ट्रैक नावां के समीप बिछाया जा रहा
नावां में 5 किमी रूट पर दौड़ी ट्रेन, 5 किमी ट्रैक और खुलेगा
जल्द दौड़ती नजर आएगी वंदेभारत समेत

हाई स्पीड ट्रेनें पहला फेज का काम अंतिम चरण में