5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railways : होली पर कैसे पहुंचेंगे घर? कई ट्रेनों में ‘नो-रूम’ की स्थिति, हवाई किराया भी दोगुना पहुंचा

Indian Railways : होली पर घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए सफर किसी चुनौती से कम नहीं है। जनरल व स्लीपर कोच में पांव रखने की जगह नहीं। हवाई किराया भी दोगुना पहुंचा। अब होली पर कैसे पहुंचेंगे घर? यह बड़ा सवाल है।

2 min read
Google source verification
Indian Railways How to Reach Home on Holi Many Trains No Room Available Air Fare has also Doubled

Railways : होली पर अपने घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों के लिए सफर किसी चुनौती से कम नहीं है। लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों में स्लीपर और थर्ड एसी कोच फुल हो चुके हैं। कई में ‘नो-रूम’ की स्थिति है। दूसरी ओर, हवाई किराया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में लंबी दूरी पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुसीबत हो गई है। इसी का फायदा उठाकर अब निजी बस ऑपरेटर्स ने किराया महंगा कर दिया है। यह किराया एक या दो नहीं बल्कि तीन से चार हजार रुपए अधिक कर दिया। आलम यह है कि कानपुर, पटना, गोरखपुर, लखनऊ के लिए बसों में सीट पांच से सात हजार रुपए तक बुक कर जा रही है।

ऑनलाइन बुकिंग में वसूला जा रहा है मनमाना किराया

ऑनलाइन बुकिंग में यह मनमाना किराया वसूला जा रहा है। हालांकि ऑफलाइन बुकिंग में थोड़ी राहत दी जा रही है। दरअसल, होली पर राजस्थान में कामकाज के लिए रह रहे लोग दूसरे राज्यों में घरों की ओर से जाते हैं। ऐसे में होली पर यूपी, बिहार और गुजरात जाने वाले यात्रियों की भीड़ रहती है। किराया महंगा होने से सबसे ज्यादा वो लोग परेशान है, जिनको परिवार के साथ सफर करना है। होली पर जयपुर से दिल्ली, यूपी सहित अन्य शहरों के जाने के लिए ऑनलाइन टिकिट बुकिंग शुरू हो गई हैं। इसके अलावा दिल्ली से जयपुर की बसों में जगह नहीं है। रोडवेज की डिलेक्स डिपो की वोल्वो बसों में सीटें फुल चल रही है। यही कारण है कि यात्रियों को निजी ऑपरेटर्स की ओर से जाना पड़ रहा है।

पटना : हवाई किराया 17 हजार पार

इस बार भी हवाई किराए में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। स्थिति ये है कि, जयपुर-पटना का किराया 10,389 से 17,259 रुपए तक पहुंच गया है। ऐसे ही जयपुर-कानपुर का किराया 13,125 से 14,290 रुपए तक, जयपुर-लखनऊ का किराया 6,292 से 10,981 रुपए तक, जयपुर-भोपाल का किराया 8,194 से 10,059 रुपए तक जयपुर से उदयपुर का किराया 10 हजार तक पहुंच गया है। देखा जाए तो, सामान्य दिनों के किराए से डेढ से दोगुना तक बढोतरी हुई है। हालांकि जयपुर से पुणे, अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, कोलकाता समेत कई शहरों के किराए में ज्यादा बढोतरी नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें :होली पर रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें, गोरखपुर व बान्द्रा के लिए होगा संचालन

तत्काल टिकट भी वेटिंग में

10 से 12 मार्च के बीच जयपुर से बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह बुक हो चुकी हैं। जोधपुर-हावड़ा, जोधपुर-वाराणसी, पूजा एक्सप्रेस, अजमेर-सियालदह, जयपुर-प्रयागराज, जयपुर-गुवाहाटी जैसी ट्रेनों में स्लीपर व थर्ड एसी कोच की बुकिंग करने पर वेटिंग 100 से भी पार मिल रही है। तत्काल टिकट के विकल्प में भी यात्रियों को सिर्फ लंबी वेटिंग मिल रही है। दूसरी ओर, अभी से जनरल और स्लीपर कोच में भीड देखी जा रही है। हाल ये है कि लोग घुस नहीं पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Good News : रेलवे ने दी सुविधा, अजमेर-पुष्कर रेलसेवा पुन: हुई शुरू