Good News : रेलवे की नई पहल, 1 अक्टूबर से 130 किमी प्रति घंटा की फुल रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेनें
जयपुरPublished: Sep 21, 2023 10:10:33 am
Railway New Initiative : रेलवे की नई पहल। अब यात्री गंतव्य पर 30-45 मिनट जल्दी पहुंचेंगे। 1 अक्टूबर से 130 किमी प्रति घंटा की फुल रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेनें।


Indian Railways
Good News For Railway : रेलवे की नई पहल। अब यात्री गंतव्य पर 30-45 मिनट जल्दी पहुंचेंगे। जयपुर से संचालित होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन, दूरन्तो, शताब्दी समेत अन्य सेमी हाई स्पीड ट्र्रेनें इस माह के अंत तक फुल स्पीड में दौड़ती नजर आएंगी। इससे यात्री गंतव्य पर 30 से 45 मिनट पहले पहुंच जाएंगे। मंगलवार को रेवाड़ी से पालनपुर तक ट्रैक पर 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाकर ट्रायल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एक अक्टूबर से रेलवे समय सारणी में बदलाव करेगा, जिसमें 150 से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार बढ़ जाएगी। दरअसल, उत्तर पश्चिम रेलवे में सेमी हाई स्पीड ट्रेनों की संख्या में वृद्धि हो रही है लेकिन रेलवे ट्रैक की क्षमता कम होने से ये ट्रेनें 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ही दौड़ पा रही हैं। इसकी क्षमता बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है।
इसके मद्देनजर अब तक मदार (अजमेर) से पालनपुर तक का काम पूरा हो चुका है और रेवाड़ी से जयपुर होते हुए मदार (अजमेर) तक का काम भी पूरा हो चुका है। अब दिल्ली से अहमदाबाद तक वाया जयपुर होते हुए ट्रेनें 130 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।