scriptJaipur to religious places Train connection nominal Haridwar 3 trains Ayodhya only one devotees disappointed | जयपुर से धार्मिक स्थलों का ट्रेन कनेक्शन नाममात्र, हरिद्वार के लिए 3 ट्रेनें, अयोध्या के लिए सिर्फ एक, श्रद्धालु मायूस | Patrika News

जयपुर से धार्मिक स्थलों का ट्रेन कनेक्शन नाममात्र, हरिद्वार के लिए 3 ट्रेनें, अयोध्या के लिए सिर्फ एक, श्रद्धालु मायूस

locationजयपुरPublished: Sep 13, 2023 10:58:06 am

Religious Places Train Connectivity to Jaipur : रेलवे अभी तक जयपुर को देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थानों से जोड़ नहीं पाया है। हरिद्वार, अयोध्या सहित देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थानों के लिए जयपुर से बस नाम मात्र ट्रेनें ही चलती है।

jaipur.jpg
Indian Railway
देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों एवं तीर्थों के लिए जयपुर से नाममात्र की ही ट्रेनें संचालित हो रही हैं। वैष्णोदेवी कटरा, स्वर्ण मंदिर, हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, उज्जैन, द्वारका, पुरी जैसे अनेकों धार्मिक स्थानों की यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। इन स्थानों के लिए वर्तमान में चल रही ट्रेनें अक्सर फुल रहती है, अगर इन ट्रेनों में यात्रा करनी है तो कई दिन पहले टिकट बुक कराना पड़ता है, तब जाकर के उनकी सीट/बर्थ कंफर्म हो पाती है।

पुष्कर से जुड़ाव नहीं, शिरडी की ट्रेन बंद

सबसे ज्यादा परेशानी हरिद्वार आने-जाने में हो रही है। वहां के लिए जयपुर से महज तीन ट्रेनें संचालित हो रही है, इनमें एक प्रतिदिन, दूसरी साप्ताहिक व तीसरी सप्ताह में तीन दिन संचालित होती है। ऐसे में अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाले लोगों को अधिक दिक्कत होती है, क्योंकि उन्हें ऐनवक्त पर टिकट बुक कराना पड़ता है। सितंबर के अंत में श्राद्धपक्ष शुरू हो जाएंगे, ऐसे में यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है। इधर, जयपुर से पुष्कर का भी रेल नेटवर्क के तहत जुड़ाव नहीं हुआ है। इसके अलावा जयपुर से शिरडी की ट्रेन भी बंद हो गई हैं।

यह भी पढ़ें

Indian Railway : दौसा में आधी मालगाड़ी आउटर सिग्नल के पार हुई, बाकी आधी का क्या हुआ जानें, मचा हड़कम्प



निजी वाहनों से जाने को लोग मजबूर

पिछले कुछ वर्षों से लोगों में धार्मिक यात्रा का रुझान बढ़ा है। जयपुर से ट्रेनों की संख्या कम होने के कारण लोगों को कंफर्म सीट मिल पाना मुश्किल होता है। जनरल कोच में भीड़ के कारण ज्यादातर लोग परिवार के साथ सफर करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं। मजबूरन उन्हें निजी वाहन या बसों में सफर करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-बीकानेर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया स्वागत, किया बड़ा ऐलान

yoga.jpg

जयपुर से धार्मिक स्थानों के लिए ये ट्रेनें

- हरिद्वार व ऋषिकेश : योगा एक्सप्रेस ट्रेन (प्रतिदिन), ओखा-देहरादून (सप्ताह में एक दिन), योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन (सप्ताह में तीन दिन)

- द्वारका: उत्तरांचल एक्सप्रेस (साप्ताहिक), जयपुर-ओखा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.