29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर में चलेेंगे पानी के जहाज !

राजस्थान सरकार ने राज्य में जल परिवहन को विकसित करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिये हैं। राज्य सरकार ने जहां जालौर के सांचोर में बंदरगाह बनाने के काम को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं इंदिरा गांधी नहर में जहाज चलाए जाने की योजना पर भी काम शुरू करने पर विचार शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification

image

Jitendra Kumar Pradhan

Nov 05, 2015

राजस्थान सरकार ने राज्य में जल परिवहन को विकसित करने की दिशा में प्रयास तेज कर दिये हैं। राज्य सरकार ने जहां जालौर के सांचोर में बंदरगाह बनाने के काम को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं इंदिरा गांधी नहर में जहाज चलाए जाने की योजना पर भी काम शुरू करने पर विचार शुरू हो गया है।


इन दोनो प्रोजेक्टो का अध्ययन करने के लिये राज्य सरकार ने बजट भी जारी कर दिया है।

lift canal

शिपिंग मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने जालौर के सांचोर में एक अंतर्देशीय शिपिंग बंदरगाह के निर्माण के लिए राजस्थान सरकार का मार्गदर्शन आैर सहायता करने का प्रस्ताव रखा है। इसके अलावा इंदिरा गांधी नहर में भी जहाज चलाए जाने का अध्ययन करने का काम शुरू हो गया है।

ship1

राज्य सरकार ने भी पूर्व में सांचोर में बंदरगाह बनाने 119 लाख रूपए का बजट बंदरगाह की प्री.फीजिबल रिपोर्ट तैयार करने के लिए जारी कर दिया है।



केन्द्र और राज्य सरकार का मिलाजुला प्रयास अमलीजामा पहनता है तो आने वाले यहां विकसित किए जाने वाले बंदरगाह आैर टर्मिनल से पश्चिमी राजस्थान में अंतर्देशीय जल परिवहन सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी। यही नहीं, इससे इस क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास भी संभव हो पाएगा। राज्य सरकार नहर के आसपास चूना पत्थर, जिप्सम, लिग्नाइट और सीमेंट फैक्ट्रियों के लिए व्यावसायिक विकास अवसरों की तलाश करेगी।

ship2

पांच माह में रिपोर्ट

इस परियोजना की संभाव्यता-पूर्व रिपोर्ट को तैयार करने का काम वैप्कॉस द्वारा किया जाएगा। इसकी ओर से रिपोर्ट पांच महीने के भीतर पेश कर दी जाएगी। इस दौरान भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण इस पर पूरी तरह से नजर रखेगा और इसके साथ ही वह इसके लिए मार्गदर्शन भी करेगा। गुजरात से और जालौर के बीच एक नहर बनाने का प्रस्ताव है। इस नहर को तीन मीटर की न्यूनतम तलछट को बरकरार रखना होगा।
Story Loader