
आपकी उम्र 60 साल से कम तो लिजिए ब्याज मुक्त लोन
जयपुर। अगर आप शहरी क्षेत्र में निवास करते हैं, आपका ई-श्रम कार्ड या स्ट्रीट वैंडर कार्ड बना हुआ है व आपकी आयु 60 वर्ष से कम है तो आपको 50 हजार रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन मिल सकता है। इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट गारंटी कार्ड योजना के तहत हैरिटेज निगम ने इसे लेकर फिर से निगम मुख्यालय में शिविर शुरू कर दिए है, अभी ये शिविर 29 जुलाई तक चलेंगे।
निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट गारंटी कार्ड योजना के तहत शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले पात्र व्यक्तियों को 50 हजार रूपये तक का ब्याज मुक्त लोन स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के माध्यम से दिलवाया जा रहा है। इसके लिए आधार, जनआधार, पैन कार्ड, बैंक पास बुक जरूरी है।
गारंटी की भी जरूरत नहीं
आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस योजना के तहत किसी प्रकार की गारन्टी की आवश्यकता नहीं है। ब्याज मुक्त ऋण पर 3 महीने की मोनिटेरियम अवधि होगी व ऋण प्राप्ति के चौथे माह से 18 मासिक किश्तों में भुगतान करना होगा।
फ्री में भरवा रहे फॉर्म
निगम उपायुक्त मुख्यालय अनिता मित्तल ने बताया कि इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट गारंटी कार्ड योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके लिए निगम मुख्यालय में फ्री में फॉर्म भरवाए जा रहे है। अभी 29 जुलाई तक शिविर लगे हुए है। इसके बाद अगस्त में भी ये शिविर लगाए जाएंगे। इसके अलावा लोन लेने के लिए ई—मित्र के माध्यम से या स्वयं अपनी एसएसओ आईडी बना कर भी लोग आवेदन कर सकते है।
Published on:
27 Jul 2023 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
