2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सभी जिलों में होंगे इंदिरा महिला शक्ति केंद्र- one stop crisis centre

महिला अधिकारिता विभाग ने शुरू किया कामवन स्टॉप क्राइसिस सेंटर (one stop crisis centre) की तर्ज पर बनेंगे केंद्रपीड़ित महिलाओं को मिलेगी सभी सहायता एक ही जगह

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jul 13, 2021

Indira Mahila Shakti Kendra will be in all districts

Indira Mahila Shakti Kendra will be in all districts

Jaipur घरेलू हिंसा के साथ अन्य हिंसा से पीड़ित महिलाओं को तुरंत सहायता के लिए अब हर जिले में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र (one stop crisis centre) होंगे। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से इनके केंद्रों के संचालन का काम शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सभी 33 जिलों में यह केंद्र होंगे और पीड़िताओं को सभी तरह की सहायता एक ही जगह उपलब्ध करवाई जा सकेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने इन केंद्रों को जल्द शुरू करने के निर्देश विभाग को दिए हैं। यहां पर पीड़िताओं की मदद के साथ किशोरियों को कॅरियर काउंसलिंग की सेवाएं भी मिलेंगी। साथ ही उनकी हर समस्या का समाधान यहां किया जाएगा।

वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर की तर्ज पर होगा निर्माण
इन केंद्रों को वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर (one stop crisis centre) की तर्ज पर संचालित किया जाएगा। इससे पहले राज्य का अकेला वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर ‘अपराजिता‘ सिर्फ जयपुर के जयपुरिया अस्पताल परिसर में संचालित है। राज्य में यह एकमात्र ही ऐसा सेंटर है, जहां पर पीड़िताओं के आवास के साथ ही सभी तरह की मदद और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। इसी की तर्ज पर यह सभी 33 केंद्र बनाए जाएंगे।

यह सुविधाएं होंगी उपलब्ध
महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त रश्मि गुप्ता ने बताया कि इन केंद्रों (one stop crisis centre) पर पीड़ित महिलाओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं, मनोचिकित्सक, कानूनी सलाहकार, पुलिस मदद और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। महिलाएं इन केंद्रों पर ही अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकेंगी और यही से उन्हें कानूनी सहायता भी दी जाएंगी।