20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडोंग टी कंपनी का इश्यू 13 फरवरी तक

कंपनी 50.04 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

इंडोंग टी कंपनी का इश्यू 13 फरवरी तक

मुंबई. हिमालयन पर्वतों के नीचली चोटियों में स्थित अग्रणि चाय बागानों में से एक होनेवाली इंडोंग टी कंपनी लि. ने अपने पब्लिक इश्यु को 9 फरवरी को सबस्क्रिप्शन के लिए खुला किए जाने का आयोजन किया है| BSE SME एक्स्चेंज प्लॅटफॉर्म पर अपने पब्लिक इश्यु के शुभारम्भ के लिए कंपनी को मान्यता मिली है| पश्चिम बंगाल के जलपायगुडी में इंडोंग टी इस्टेट में चाय प्रक्रिया युनिट पर नए प्लांट और मशिनरी के इन्स्टॉलेशन के लिए और वर्किंग कैपिटल आवश्यकता की पूर्ति तथा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए कंपनी अपनी विस्तार योजनाएँ और कैपिटल एक्स्पेंडीचर के साथ शुरुआती सार्वजनिक ऑफरिंग के द्वारा रू. 13 करोड़ खड़े करने का आयोजन कर रही है| फिनशोर मॅनेजमेंट सर्विसेस लि. इस इश्यु का लीड मैनेजर है| 13 फरवरी को यह पब्लिक इश्यु समाप्त होगा|

इस शुरुआती पब्लिक ऑफरिंग में कुल रू. 13.01 करोड़ मूल्य तक के प्रति शेअर रू. 26 दाम और फेस वैल्यू रू. 10 के 50.04 लाख इक्विटी शेअर्स होंगे (जिसमें प्रति इक्विटी शेअर का रू. 16 प्रिमियम भी होगा)| आवेदन के निम्नतम लॉट का साईज 4000 शेअर्स होगा जो प्रति आवेदन रू. 1.04 लाख इतना होगा|

इस पहल के बारे में बात करते हुए इंडोंग टी कंपनी लि. के प्रबन्ध निदेशक हरिराम गर्ग ने कहा, “हमारी विकास नीति के तहत हमारा फोकस सेल्स बढ़ाने पर, संचालन खर्च कम करने पर, इफिशिएन्सी साध्य करने पर और गुणवत्ता की निश्चिति तथा विस्तार, विविधता में वृद्धि और भौगोलिक पहुँच को बढ़ा कर हमारा गूडविल बढ़ाने और उसका इस्तेमाल करने पर है| हमें उम्मीद है कि प्रस्तावित पब्लिक इश्यु के बाद हम अविरत ढंग से गुणवत्तापूर्ण उत्पादों को उपलब्ध कराने के साथ हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए अत्यधिक लाभ का निर्माण करनेवाले वृद्धि की नीति को क्रियान्वित कर सकेंगे|