जयपुर

सूचना सहायक भर्ती : 3415 अभ्यर्थियों की नियुक्ति पर अपडेट, मंत्री ने दी जानकारी, 21 मार्च को बड़ा फैसला !

IT Assistant Recruitment : सरकारी नौकरी का सपना अधूरा, सूचना सहायक अभ्यर्थियों के लिए कब आएगी खुशखबरी ? राजस्थान में 3415 पदों पर नियुक्ति संकट, भर्ती विवाद कब होगा खत्म ?

2 min read
Mar 03, 2025

जयपुर। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के तहत 3415 अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अधिकारियों संग बैठक कर भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की समीक्षा की। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अधिसूचित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन हाईकोर्ट द्वारा भर्ती के अंतिम परिणाम पर रोक लगा दी गई है। याचिका में उत्तर कुंजी को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है, जिसकी अगली सुनवाई 21 मार्च 2025 को होगी। सरकार ने बोर्ड को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं, जिससे नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी हो सके।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विभाग की शासन सचिव एवं आयुक्त अर्चना सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के अंतर्गत 3415 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में दस्तावेज सत्यापन पश्चात किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

नियुक्ति पर हाईकोर्ट की रोक

बैठक में बताया गया कि विभाग मुख्यालय पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा अधिसूचित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन का कार्य पूर्ण हो चुका है। सूचना सहायक भर्ती परीक्षा 2023 के अंतिम परिणाम जारी करने पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है। याचिका में आगामी सुनवाई की 21 मार्च, 2025 है।
बैठक में बताया गया कि प्रकरण प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी पर आपत्ति का है। याचिका में चाहा गया अनुतोष मुख्य पक्षकार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ही देय है। याचिका पर रोक हटवाने की कार्यवाही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ही की जानी है।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ द्वारा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि उच्च न्यायालय में दायर भर्ती संबंधित याचिका का शीघ्र निस्तारण करवाया जाए, जिससे बेरोजगार अभ्यर्थियों को शीघ्रता से नियुक्ति प्रदान की जा सके।

Updated on:
03 Mar 2025 08:38 pm
Published on:
03 Mar 2025 08:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर