
जयपुर। भजनलाल सरकार में विभागों के बंटवारे से कई मंत्री अंदरखाने नाराज हैं। अब इसे लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने तंज कसा है। पायलट ने कहा कि विभागों का बंटवारा करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है लेकिन भाजपा के वरिष्ठ विधायक किरोड़ी लाल मीणा के साथ सही नहीं किया गया है, उनके साथ अन्याय हुआ है।
पायलट ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार के समय किरोड़ी लाल मीणा ने पूरे 5 साल सड़कों पर संघर्ष किया है, कई मुद्दे उन्होंने जोर-शोर से उठाए थे। हमें तो उम्मीद थी कि उन्हे सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है, बहुत ही छोटा विभाग दिया गया है। जो मेहनत उन्होंने विपक्ष में रहते की थी उसका फल उन्हें नहीं मिल पाया।
राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं
सचिन पायलट ने राम मंदिर दर्शन के सवाल पर कहा कि मेरा जब मन होगा तब मैं दर्शन करने अयोध्या जाऊंगा। मुझे किसी के बुलावे के निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है। देश में बहुत सारे तीर्थ स्थल है जहां पर हम लोग आते जाते रहते हैं, यह धार्मिक मामला है इस पर राजनीति करना गलत है। सब की आस्था भगवान राम में है लेकिन बीजेपी धार्मिक आस्था के जरिए चुनावी लाभ लेना चाहती है जो सही नहीं है।
मंत्री की नियुक्ति पर चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया
पायलट ने कहा कि आचार संहिता के दौरान एक कर्मचारी भी नहीं लगा सकते हैं लेकिन चुनाव लड़ रहे हैं प्रत्याशी को ही मंत्री बना दिया और चुनाव आयोग कुछ नहीं कर सका। संवैधानिक संस्थाएं निष्पक्ष होनी चाहिए, करणपुर चुनाव में जनता ने सही फैसला लेकर बीजेपी को सबक सिखाया है।
पायलट ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि राहुल गांधी देश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी। युवाओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि चुनाव में युवाओं का मौका मिलना चाहिए। हमारी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में युवाओं को टिकट दिए थे कई युवा चुनाव जीत कर आए हैं। लोकसभा चुनाव में भी युवाओं को मौका दिया जाएगा।
वीडियो देखेंः- मनोनीत किए गए पार्षदों का मनोनयन सरकार ने किया निरस्त | Rajasthan Patrika
Published on:
10 Jan 2024 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
