
इंस्पायर अवॉर्ड योजना में राजस्थान सिरमौर
देश के टॉप 50 जिलों में 22 राजस्थान से
जयपुर रहा पहले स्थान पर
बाल प्रतिभाओं में वैज्ञानिक सोच को मिलेगा बढ़ावा
जयपुर।
बाल प्रतिभाओं में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने की राष्ट्रीय इंस्पायर अवॉर्ड प्रदेश की प्रतिभाओं को रास आने लगी है। इस योजना में राजस्थान देश में सिरमौर हो गया है। सबसे अधिक आवेदन राजस्थान से भरे गए हैं और इसमें भी राजधानी जयपुर देश भर में पहले नंबर पर है। राजस्थान से योजना के तहत अब तक 1.28 लाख आवेदन भरे गए हैं जबकि कर्नाटक दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक ने अब तक 65 हजार आवेदन भरे हैं।
गौरतलब है कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली तथा नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन गांधीनगर गुजरात की ओर से छठीं से दसवीं तक के स्कूली विद्यार्थियों आयु 10 से 15 वर्ष सृजनात्मक/नवाचारी सोच विकसित करने को लेकर इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना का संचालन किया जा रहा है जिसमें देश भर से स्कूली विद्यार्थियों के ऐसे श्रेष्ठ और मौलिक/सृजनात्मक विचारों को संबल प्रदान किया जाता है जो सामाजिक आवश्यकताओं व उपयोगिताओं की कसौटी पर खरे उतरते हैं। 2021-22 शिक्षा सत्र के लिए विद्यार्थियों के ऑनलाइन नॉमिनेशन मांगे गए हैं, जिसमें जयपुर ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यहां से अब तक तकरीबन 15 हजार आवेदन भरे गए हैं।
आवेदन की तिथि बढ़ाई
केंद्र सरकार के विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय ने योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि केा भी 24 अक्टूबर तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। पहले आवेदन की तिथि 15 अक्टूबर तक थी। प्रदेश के शिक्षा विभाग ने इस बार इंस्पायर अवॉर्ड के लिए आवेदन करने का लक्ष्य तकरीबन दो लाख निर्धारित किया था अब जबकि आवेदन की तारीख बढ़ गई है तो विभाग इसे अचीव करने के प्रयास में जुट गया है।
पिछले साल भी राजस्थान रहा था आगे
गौरतलब है कि गत वर्ष भी इस योजना में आवेदन करने में राजस्थान पहले स्थान पर रहा था। गत वर्ष राजस्थान से 1.50 लाख आवेदन किए गए थे। राष्ट्रीय स्तर पर देश भर के 51 हजार 707 आवेदनों का चयन किया था जिसमें से राजस्थान के 8027 इनोवेटिव आइडिया चयनित हुए। इनोवेटिव आइडिया चयन में राजस्थान नंबर एक पर था। वहीं राजधानी जयपुर 942 आइडिया चयन के साथ देशभर में टॉप पर रहा था।
देश भर के टॉप 50 जिलों में राजस्थान के यह जिले शामिल
स्थान.................... जिला
1....................... जयपुर
2........................अलवर
3........................झुंझुनू
4........................बाड़मेर
5........................ चूरू
6.........................भरतपुर
7.........................चित्तौडगढ़़
11....................... उदयपुर
12......................... सीकर
13..........................हनुमानगढ़
14.......................... भीलवाड़ा
18............................ दौसा
19............................. बीकानेर
20......................... कोटा
21....................... जोधपुर
28..........................धौलपुर
29......................... श्रीगंगानगर
31......................... टोंक
35....................... चित्तौडगढ़़
36..................... सवाई माधोपुर
40........................ अजमेर
45............................. बांसवाड़ा
48............................. राजसमंद
यह है इंस्पायर अवॉर्ड का फायदा
इसके तहत ऑनलाइन आवेदन के बाद सृजनात्मक एवं मौलिक सोच वाले आइडिया में से विद्यार्थियों का चयन होता है। उनके मॉडल, प्रदर्शनी आदि को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का मौका मिलता है साथ ही दस हजार रुपए से लेकर पचास हजार रुपए तक की राशि भी प्रोत्साहन स्वरूप मिलती है।
इनका कहना है,
विभागीय अधिकारियों के सम्मिलित प्रयासों के साथ ही स्कूलों ने भी इसमें रुचि दिखाई। संस्था प्रधानों और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को इंस्पायर अवॉर्ड में आवेदन करने के लिए प्रेरित किया इसी वजह से राजस्थान से सबसे अधिक आवेदन हुए और जयपुर देश भर में पहले स्थान पर रहा है।
रवींद्र कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय।
Published on:
19 Oct 2021 12:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
