20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएस ने ली बैठक, जिला कलक्टरों को 7 दिन के भीतर विशेष गिरदावरी के निर्देश

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुक़सान का गुरूवार को संभागीय आयुक्तों और ज़िला कलेक्टरों से फीडबैक लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Mar 09, 2023

सीएस ने ली बैठक, जिला कलक्टरों को 7 दिन के भीतर विशेष गिरदावरी के निर्देश

सीएस ने ली बैठक, जिला कलक्टरों को 7 दिन के भीतर विशेष गिरदावरी के निर्देश

जयपुर। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रदेश में बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुक़सान का गुरूवार को संभागीय आयुक्तों और ज़िला कलेक्टरों से फीडबैक लिया। मुख्य सचिव ने ज़िला कलक्टरों को निर्देश दिए हैं कि नुकसान का आकलन करने के लिए आगामी 7 दिनों के भीतर विशेष गिरदावरी करवा कर रिपोर्ट आपदा प्रबंधन को भिजवाएं ताकि सरकार प्रभावित किसानों को शीघ्र राहत प्रदान कर सके।

मुख्य सचिव शर्मा गुरूवार को सचिवालय स्थित कक्ष में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त और ज़िला कलेक्टर्स से बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुक़सान का जायज़ा ले रहीं थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुक़सान को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने ज़िला कलेक्टर्स को त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से फील्ड में भेजकर विशेष गिरदावरी एवं इसका जिओ टैग करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व विभाग अपर्णा अरोरा, शासन सचिव आपदा प्रबंधन एवं राहत पी.सी. किशन तथा विशिष्ट सचिव राजस्व विश्वमोहन शर्मा भी उपस्थित थे।