27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन अपराध प्रकरणों की समीक्षा का निस्तारण के निर्देश

वन मंत्री ने ली उदयपुर संभागीय अधिकारियों की बैठक

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Jun 24, 2021

वन अपराध प्रकरणों की समीक्षा का निस्तारण के निर्देश

वन अपराध प्रकरणों की समीक्षा का निस्तारण के निर्देश



जयपुर, 24 जून। वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने उदयपुर संभाग के तहत आने वाले सभी जिलों में दर्ज किए गए वन अपराध प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रकरणों का संबंधित न्यायालयों में चालान प्रस्तुत कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए है। गुरुवार को उदयपुर संभाग के अधीन विभागीय अधिकारियों की बैठक में उन्होंने वन अधिकार अधिनियम 2005 के तहत वन अधिकार पट्टे जारी करने से सम्बन्धित शेष रहे प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने घर-घर औषधि योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने लक्ष्य के अनुसार पौध तैयार करने और इनके वितरण करने के लिए रोडमेप बनाने के निर्देश दिए। साथ ही इसके लिए स्थानीय भामाशाहों, उद्योगपतियों, औद्योगिकी इकाईयों से आर्थिक सहयोग लेने का आह्वान किया। उन्होंने पौध वितरण कमेटी में स्थानीय जन प्रतिनिधियों तथा शिक्षा, पंचायतीराज, महिला एवं बाल विकास, आयुर्वेद, कृषि, स्थानीय निकाय आदि विभागों को शामिल करने के लिए कहा। बैठक में पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने आए दिए स्थानीय ग्रामीणों पर पैंथर की हमले के बारे में विश्नोई को बताया और इन घटनाओं को रोकने के लिए योजना बनाने की मांग की। उनका कहना था कि इसे जनहानि के साथ ही स्थानीय आक्रोश को भी रोका जा सकेगा। बैठक में मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह, वन संरक्षक आरके जैन, उप वन संरक्षक मुकेश सैनी, हरिणी वी. व बालाजी करी (उदयपुर), सुनील कुमार (प्रतापगढ़), एचके सारस्वत (बांसवाड़ा), शशि उपांग (डूंगरपुर), सुगनाराम जाट (चित्तौडगढ़), सहायक वन संरक्षक कन्हैया शर्मा आदि उपस्थित रहे।