
रीट परीक्षा में गलत काम किया है तो नपेंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
निदेशालय के जांच अनुभाग ने मांगी रिपोर्ट
जयपुर।
शिक्षा विभाग राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (f Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से रविवार को आयोजित की गई रीट परीक्षा REET exam में अवैधानिक और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने वाले और पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए शिक्षा विभाग के कार्मिकों पर एक्शन लेने के मोड में आ गया है। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके गोयल ने कहा कि रीट परीक्षा में विभाग के विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों के अवैधानिक और संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने के मामले सामने आए हैं ऐसे में संबंध में माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी कार्मिकों के खिलाफ तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने इस संबंध में निदेशालय के जांच अनुभाग से रिपोर्ट मांगी है।
Published on:
28 Sept 2021 12:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
